National Press Day 2021: राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है.
प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भारत एक लोकतंत्र देश है. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है.
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रेस दिवस?
राष्ट्रीय प्रेस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है. विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है.
यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है. भारतीय प्रेस परिषद ने 16 नवंबर के दिन काम करना शुरू किया था. इसलिए भारत में प्रत्येक साल 16 नवंबर को ही राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है.
राष्ट्रीय प्रेस दिवस का इतिहास
भारत में प्रथम प्रेस आयोग साल 1956 ने पत्रकारिता की नैतिकता और प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा हेतु एक समिति की कल्पना की थी. इसके 10 साल बाद एक प्रेस परिषद का गठन किया गया था. भारतीय प्रेस परिषद विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए सभी पत्रकारिता गतिविधियों की देश निगरानी करती है.
भारतीय प्रेस परिषद देश में एक स्वस्थ लोकतंत्र को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है. भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 16 नवंबर 1966 को गई थी. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रेस द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट की गुणवत्ता की निगरानी करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation