One Liner Current Affairs In Hindi 07 July 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में BRICS समिट 2025, ICC के नए CEO, फेनोम इंडिया से जुड़े टॉपिक शामिल है.
भारत के पहले सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किस राज्य में किया गया- गुजरात
हाल ही में एलन मस्क ने अमेरिका में किस नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है- अमेरिका पार्टी
हाल ही में डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
आईसीसी (ICC) ने हाल ही में अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है- संजोग गुप्ता
17वां BRICS शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जा रहा है- ब्राजील
भारत के पहले सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किसने किया- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation