पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीएसएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिये बल्लेबाज खालिद लतीफ पर दस लाख रुपये का जुर्माना और पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. पीसीबी की तीन सदस्यीय पंचाट ने खालिद लतीफ को क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के सभी छह नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया. हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश असगर हैदर की अगुवाई वाली पंचाट ने यह संक्षिप्त आदेश जारी किया.
मंत्रिमंडल ने खेलो इंडिया के पुनरूद्धार को मंजूरी दी
बैन लगने की वजह से खालिद लतीफ अब क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे. वे अब न तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कोई मैच खेल सकते हैं और न ही घरेलू स्तर के किसी मैच में हिस्सा ले सकते हैं. इस बैन के चलते लतीफ अब वर्ष 2022 तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
खालिद लतीफ:
• खालिद लतीफ का जन्म 04 नवम्बर 1985 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था.
• खालिद लतीफ ने अपने वनडे करियर में 5 मैच खेले हैं, जिसमें 29.4 के औसत से 147 रन बनाए हैं. जिसमें 64 रन उनका सर्वोच्चक स्कोसर रहा है.
• उन्होंने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2010 में खेला था.
• टी-20 करियर में खालिद लतीफ ने 13 मैच खेले हैं, जिसमें 21.54 के औसत से 237 रन बनाए हैं.
• खालिद लतीफ ने पाकिस्तान की ओर से आखिरी बार 27 सितंबर 2016 को टी-20 खेला था.
• खालिद लतीफ ने वनडे और टी20, दोनों में एक-एक अर्धशतक लगाया है.
भारत ने एशिया मार्शल आर्ट खेलों में चार पदक जीते
Comments
All Comments (0)
Join the conversation