Indira Gandhi Peace Prize 2021: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था 'प्रथम' को साल 2021 के 'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' के लिए चुना गया है. इंदिरा गांधी स्मारक न्यास की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने ‘प्रथम’ को इस पुरस्कार के लिए चुना.
इंदिरा गांधी स्मारक न्यास ने कहा कि भारत और दुनिया भर में कमजोर तबकों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करने के प्रति समर्पित होने के लिए इस संस्था को यह पुरस्कार दिया जा रहा है. इस संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुकमणि बनर्जी हैं. इनके नेतृत्व में संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण शोध कार्य किए हैं.
क्यों और किसे दिया जाता है यह पुरस्कार
‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ द्वारा ’इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो. इस पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपये नकद और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति
प्रथम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति के आकलन के लिए प्रतिवर्ष एक रिपोर्ट असर भी जारी की जाती है. इसके आंकड़ों का इस्तेमाल सरकारें भी नीति निर्माण के लिए करती हैं. मुंबई में साल 1995 में डॉ. माधव चव्हाण और फरीदा लांबे द्वारा स्थापित ‘प्रथम’ ने अपने इस विश्वास को व्यावहारिक रूप देने की कोशिश की है कि हर बच्चा स्कूल जाना चाहिए और उसे पढ़ना चाहिए.
इसने मुंबई की झुग्गियों में काम करना शुरू किया, समुदाय-आधारित बलवाडी या प्री-स्कूल स्थापित किये और अपने ग्रेड स्तर के पाठ्यक्रम से पीछे रहने वाले छात्रों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की पेशकश की. भारत में इसकी पहुंच अब औसतन 1 मिलियन बच्चों तक सीधे और सरकारी भागीदारी के माध्यम से 5 मिलियन सालाना हो गई है.
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने क्या कहा?
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने बताया कि कोविड-19 महामारी और उसके चलते लगे लॉकडाउन के दौरान प्रथम ने बच्चों को सीखने में लगाए रखने और स्कूलों के बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए नई समुदाय-आधारित पहल शुरू की. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने कहा कि साल 2021 का इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 'प्रथम’ को एक चौथाई सदी से भी अधिक समय में यह सुनिश्चित करने के अपने अग्रणी कार्य के लिए दिया जाता है कि प्रत्येक बच्चे की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation