आर डी बर्मनिया: पंचमेमोयर्स: चैतन्य पादुकोण
चैतन्य पादुकोण द्वारा लिखित पुस्तक आर डी बर्मनिया: पंचमेमोयर्स का जुलाई 2016 में लोकार्पण किया गया. यह पुस्तक महान संगीतकार राहुल देव बर्मन के जीवन पर प्रकाश डालती है.
इसमें कहा गया है कि बर्मन इस प्रकार के संगीत को ज्यादा पसंद नहीं करते थे जो डिस्को अथवा पब में सुनाई पड़ता है. उनका मानना था कि इस प्रकार का संगीत लम्बे समय तक लोगों के बीच नहीं टिकता, जबकि उनके गाये गीतों को आज भी डिस्को एवं पबों में सुना जा सकता है.
इस पुस्तक में उनके जीवन की विभिन्न घटनाओं, उदाहरणों, चर्चाओं एवं चित्रों का संग्रह है जिससे यह पुस्तक आर डी बर्मन के प्रशंसकों के बीच प्रसिद्ध हो सकती है.
इसके अतिरिक्त पुस्तक में पंचमदा को भी विभिन्न संस्मरणों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी है जिसमे अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, ऋषि कपूर, ए आर रहमान, जीनत अमान, संजय लीला भंसाली, हरिहरन, सोनू निगम, शेखर कपूर, महेश भट्ट, बाबुल सुप्रियो आदि द्वारा साझा की गयी जानकारी शामिल है.
चैतन्य पादुकोण
• चैतन्य डी पादुकोण जाने-माने बॉलीवुड फिल्म एवं संगीत समीक्षक हैं.
• उन्हें के ए अब्बास मेमोरियल गोल्ड मेडल मिल चुका है, यह पुरस्कार उन्हें अमिताभ बच्चन ने प्रदान किया था.
• वर्ष 2012 में उन्हें प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation