केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म योनो (यू ओनली नीड वन) लांच किया. यह स्टेट बैंक का ओमनी चैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जो वित्त सेवा के साथ ही लाइफस्टाइल उत्पाद एवं सेवा प्रदान करेगा.
उद्देश्य-
योनो (यू ओनली नीड वन) एप बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के अतिरिक्त उपभोक्ताओं को जीवन शैली से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगा.
इस प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं को 14 श्रेणियों जैसे कैब बुकिंग, मनोरंजन, डाइनिंग, यात्रा और ठहरने, चिकित्सा आदि से जुड़ी सेवाए भी उपलब्ध होंगी.
उपभोक्ताओं को विशेष ऑफर और छूट प्रदान करने हेतु स्टेट बैंक ने 60 से अधिक ई-कॉमर्स प्लेयरों के साथ भागीदारी की. जिनमें आमेजन, उबर, ओला, मिंत्रा, जबाँग, शॉपर्स स्टॉप, कॉक्स एंड किंग्स, थॉमस कुक, यात्रा, एयरबीएनबी, स्विगी और ब्यूजस आदि सम्मिलित हैं.
'डाउन टू अर्थ' पत्रिका ने ओजोन पुरस्कार जीता
योनो-
- भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार योनो को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग जैसी नवीनतम डिजिटल टेक्नोलॉजी का यूज कर विकसित किया गया है.
- मोबाइल एप्लिकेशन और वेब पोर्टल के माध्यम से इसका प्रयोग किया जा सकता है. यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्मों हेतु उपलब्ध है.
- योनो (यू ओनली नीड वन) एप के माध्यम से पांच मिनट से भी कम समय में डिजिटली एसबीआई बैंक खाता खोला जा सकेगा और चार क्लिक में धन हस्तांतरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
- योनो (यू ओनली नीड वन) एप के उपभोक्ता बिना किसी दस्तावेजी प्रक्रिया के पूर्व स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण का लाभ भी उठा सकेंगे और फिक्स्ड डिपॉजिट पर ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें

Comments
All Comments (0)
Join the conversation