भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने 6 अक्टूबर 2016 को बोलोग्ना, इटली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में रजत मेडल जीता. रजत मेडल उन्होंने फाइनल की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा जीता है.
- चीन की वेई पैंग पिस्टल स्पर्धा में प्रथम स्थान पर रही. 29 वर्षीय जीतू को दूसरे स्थान के साथ रजत मेडल मिला.
- जीतू ने 188.8 स्कोर किया और चीन के वेई पैंग (190.6) के बाद दूसरे स्थान पर रहे.
- तीसरे स्थान पर रहे इटली के जियुसेपे गियाडरेनो ने कांस्य पदक हासिल किया.
निशानेबाज जीतू राय के बारे में-
- जीतू ने मारीबोर विश्व कप 2014 में बनाए गए अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्कोर की भी बराबरी की.
- इससे पहले जीतू ने अजरबेजान के बाकू में विश्व कप में दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता.
- जीतू को रियो ओलिंपिक में पदकों के लिए भारत की ओर से बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन वो रियो में कोई पदक हासिल करने से चूक गए.
- रियो ओलंपिक 2016 में वह पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे.
- इंचियन एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता के नाम इससे पहले वर्ल्ड कप के चार पदक हैं.
प्रतियोगिता के बारे में-
- वर्ल्ड कप फ़ाइनल के पोडियम पर रियो ओलिंपिक का कोई पदक विजेता नहीं है.
- आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल प्रतियोगिता वार्षिक कैलेंडर के साथ ही समाप्त होने वाली प्रतियोगिता है.
- इस प्रतियोगिता में द. कोरिया के वर्ल्ड नंबर 1 और रियो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जोन्गोह जिन के अलावा दुनिया के टॉप 10 शूटर्स ने हिस्सा लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation