Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ISRO के नए अध्यक्ष, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, प्रवासी भारतीय दिवस 2025, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण आदि शामिल हैं.
1. डॉ. वी. नारायणन होंगे ISRO के नए अध्यक्ष, इस तारीख को संभालेंगे कमान
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. वी. नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा 7 जनवरी 2025 को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, डॉ. नारायणन 14 जनवरी 2025 को मौजूदा अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ का स्थान ग्रहण करेंगे.
यह नियुक्ति इसरो के लिए एक नई दिशा का संकेत है, जिसमें डॉ. नारायणन अपने चार दशकों के अनुभव और वैज्ञानिक दृष्टि से ISRO को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
2. Driving License: यूपी में अब DL बनवाना हुआ और मुश्किल, जानिए नया नियम
Driving License: 16 जनवरी से संभागीय परिवहन विभाग यूपी के गाजियाबाद जिले में अपना पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (डीटीसी) शुरू करने जा रहा है. यहां ड्राइविंग टेस्ट अत्याधुनिक तरीके से आयोजित होगा. 108 कैमरों की मदद से वाहन चलाने वाले की हर गतिविधि को रिकॉर्ड किया जाएगा. जागरण डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, आवेदकों को गाड़ी चलाने के साथ-साथ सिम्युलेटर पर भी टेस्ट देना होगा. यह सिस्टम आवेदक की हर गतिविधि को रिकॉर्ड करेगा और उसी के आधार पर उसे पास या फेल किया जाएगा. इस प्रक्रिया से ड्राइविंग टेस्ट में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगने और सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है.
दिल्ली में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही सत्ताधारी AAP सहित मुख्य विपक्षी दल बीजेपी चुनाव तैयारियों में जुट गए है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा आज, 7 जनवरी 2025, को दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग द्वारा कर दी गयी और चुनाव एक फेज में 05 फरवरी कराये जायेंगे और परिणाम 08 फरवरी 2025 को घोषित किये जायेंगे. दिल्ली में इस बार 1 करोड़ 55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Pravasi Bharatiya Divas 2025: भुवनेश्वर के जनता मैदान में प्रवासी भारतीय दिवस के 18वें संस्करण का शुभारंभ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. तीन दिवसीय यह भव्य आयोजन 8 से 10 जनवरी तक चलेगा. प्रवासी भारतीय दिवस 2025, केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ गहरे संबंध स्थापित करने और भारत के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने का एक अनूठा प्रयास है.
5. AAP के किस कैंडिडेट के सामने BJP ने किसे दिया टिकट, हर सीट का समीकरण यहां देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा, और 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे. इस बार कुल 70 सीटों पर चुनाव होगा, जिनमें 58 सामान्य सीटें और 12 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 न केवल राजधानी की अगली पांच वर्षों की दिशा तय करेंगे, बल्कि यह भी तय करेंगे कि कौन से मुद्दे प्राथमिकता में रहेंगे. यह चुनाव दिल्ली की जनता और राजनीतिक दलों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है.
6. Debit और Credit कार्ड पर बने ‘उड़ते कबूतर’ वाले स्टीकर का क्या होता है मतलब? जानें
आजकल शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट तक, कार्ड्स ने कैश की जगह ले ली है. कार्ड्स कैरी करना आसान है और इनमें कई आधुनिक फीचर्स होते हैं. आपने शायद अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर उड़ते हुए कबूतर का निशान (Hologram) देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका क्या मतलब है? आइए, इस लेख में आपको विस्तार से समझाते हैं.
7. World Hindi Day 2025: साउथ पैसिफिक देश फिजी कैसे पहुंची हिंदी, देखें पुराना कनेक्शन
Hindi Diwas 2025: विश्व हिंदी दिवस (Vishwa Hindi Diwas) हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व को बढ़ावा देना और इसके अंतरराष्ट्रीय प्रसार को प्रोत्साहित करना है. इसकी शुरुआत साल 2006 में हुई थी, और यह दिवस 1975 में नागपुर में आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है.
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, 2025 को होगा. यह एक अंशकालिक सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें चंद्रमा सूर्य के कुछ हिस्से को ढक देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है, जिसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि ग्रहण का प्रभाव विभिन्न राशियों के जातकों पर पड़ता है. सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर ही होता है, और इस दौरान विशेष नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है.
9. Aadhaar Card में कितनी बार बदलवा सकते हैं अपना नाम, DoB, मोबाइल नंबर व फोटो? जानें यहां
Aadhaar Card Update: भारतीय नागरिकों के लिए जरुरी पहचान पत्र आधार कार्ड में कई बार नाम, जन्मतिथि (DoB), फोटो और पते में बदलाव की आवश्यकता होती है. अक्सर गलतियों या व्यक्तिगत बदलावों के कारण इन जानकारियों को अपडेट करना जरूरी होता है. UIDAI ने इन बदलावों के लिए कुछ नियम निर्धारित किए हैं. उदाहरण के लिए, नाम को केवल दो बार बदला जा सकता है, जबकि जन्मतिथि में बदलाव की अनुमति केवल एक बार है. दूसरी ओर, आधार कार्ड में पते को कितनी भी बार बदला जा सकता है. इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि आधार कार्ड में इन डिटेल्स को बदलने की प्रक्रिया और लिमिट क्या हैं.
10. Waiting Ticket कंफर्म कराने का रेलवे का 'खास' इमरजेंसी कोटा ऐसे करता है काम?
भारतीय रेलवे को देश में यात्रा की लाइफ-लाइन माना जाता है. भारत में हर साल 800 करोड़ यात्री रेलवे का उपयोग करते हैं. ट्रेन से सफर करना तभी अच्छा लगता है, जब आपकी सीट कंफर्म हो. लेकिन त्योहारों या छुट्टियों के दौरान वेटिंग या RAC टिकट होना बड़ी परेशानी बन जाता है. ऐसी स्थिति में अगर आपको इमरजेंसी में यात्रा करना पड़े, तो आप रेलवे के इमरजेंसी कोटा के तहत वेटिंग टिकट को कंफर्म करा सकते हैं.
यह भी देखें:
Aadhar के तर्ज पर किसानों के लिए बनेगी फार्मर ID, बार-बार KYC का झंझट खत्म! देखें पूरी डिटेल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation