Pravasi Bharatiya Divas 2025: भुवनेश्वर के जनता मैदान में प्रवासी भारतीय दिवस के 18वें संस्करण का शुभारंभ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. तीन दिवसीय यह भव्य आयोजन 8 से 10 जनवरी तक चलेगा. प्रवासी भारतीय दिवस 2025, केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ गहरे संबंध स्थापित करने और भारत के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने का एक अनूठा प्रयास है.
साल 2023 में, मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से इंदौर ने 7वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी की. यह आयोजन भारतीय प्रवासियों के योगदान का उत्सव था.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Vande Bharat Sleeper Train: 140 से कहीं अधिक, जानिए कितनी होगी रफ्तार, देखें सभी AC क्लास की डिटेल्स
PM मोदी करेंगे उद्घाटन:
भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी, 2025 को भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन की गरिमा बढ़ाते हुए त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य की राष्ट्रपति महामहिम क्रिस्टीन कार्ला कंगालू मुख्य अतिथि के रूप में एक वर्चुअल संबोधन देंगी.
क्या है मुख्य आकर्षण:
- थीम आधारित प्लेनरी सत्र:
- बियॉन्ड बॉर्डर्स: प्रवासी युवाओं की वैश्विक नेतृत्व भूमिका
- ब्रिज बिल्डिंग और बैरियर्स ब्रेकिंग: प्रवासी कौशल की कहानियां
- ग्रीन कनेक्शन: सतत विकास में प्रवासी समुदाय का योगदान
- नारी शक्ति: प्रवासी महिलाओं की नेतृत्व क्षमता और प्रभाव का उत्सव
- डायस्पोरा डायलॉग्स: संस्कृति, जुड़ाव और पहचान की कहानियां
- प्रदर्शनी हाइलाइट्स:
- विश्वरूप राम: रामायण की महिमा का प्रदर्शन.
- तकनीक और विकसित भारत में प्रवासी योगदान.
- विश्व में भारतीय प्रवासियों का फैलाव और विकास: मांडवी से ओमान तक की दुर्लभ कहानियों पर आधारित.
- ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर.
प्रवासी समुदाय के लिए विशेष ट्रेन:
प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रूप से प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत विशेष रूप से प्रवासी भारतीयों के लिए शुरू की गई है.
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस न केवल एक विशेष पहल है, बल्कि यह भारतीय प्रवासियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने और भारत के अद्वितीय धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का अनुभव प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है.
- ट्रेन की यात्रा दिल्ली के निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.
- तीन सप्ताह की अवधि में यह ट्रेन भारत के विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी.
- इसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से जोड़ना है.
प्रवासी भारतीय दिवस का इतिहास:
साल 2003 में पहली बार शुरू हुए प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हर साल 9 जनवरी के करीब किया जाता है. यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी (1915) का प्रतीक है, जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी. इस आयोजन ने वर्षों में प्रवासी भारतीय समुदाय को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है.
यह भी देखें:
Waiting Ticket कंफर्म कराने का रेलवे का 'खास' इमरजेंसी कोटा ऐसे करता है काम?
Pravasi Bharatiya Divas is here!
— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) January 8, 2025
A platform to honor the invaluable contributions of the global Indian community. Welcome to a celebration of culture, success, and togetherness across borders!
#PBD2025 #PravasiBharatiyaDivas pic.twitter.com/qDrCvsZqFc
Comments
All Comments (0)
Join the conversation