भारतीय रेलवे को देश में यात्रा की लाइफ-लाइन माना जाता है. भारत में हर साल 800 करोड़ यात्री रेलवे का उपयोग करते हैं. ट्रेन से सफर करना तभी अच्छा लगता है, जब आपकी सीट कंफर्म हो. लेकिन त्योहारों या छुट्टियों के दौरान वेटिंग या RAC टिकट होना बड़ी परेशानी बन जाता है. ऐसी स्थिति में अगर आपको इमरजेंसी में यात्रा करना पड़े, तो आप रेलवे के इमरजेंसी कोटा के तहत वेटिंग टिकट को कंफर्म करा सकते हैं.
आपको बताते चले कि यात्रियों कि सुविधा के लिए रेलवे रोजाना प्रीमियम, मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर सहित 5000 से अधिक ट्रेनें संचालित करता है. अगले कुछ वर्षों में यह क्षमता 1000 करोड़ यात्रियों तक पहुंचने की संभावना है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Vande Bharat Sleeper Train: 140 से कहीं अधिक, जानिए कितनी होगी रफ्तार, देखें सभी AC क्लास की डिटेल्स
क्या है इमरजेंसी कोटा?
Waiting Ticket Confirm: भारतीय ट्रेनों में इमरजेंसी स्थितियों के लिए कुछ सीटें आरक्षित रहती है. इनमें केंद्रीय मंत्री, सांसद, जज और अन्य विशेष व्यक्तियों के साथ-साथ आम यात्रियों की इमरजेंसी जरूरतों को भी शामिल किया गया है.
- प्राथमिकता: सांसदों और एचओआर धारकों को स्वयं की यात्रा के लिए प्राथमिकता दी जाती है.
- अन्य मांग: इसके बाद सरकारी ड्यूटी, पारिवारिक शोक, गंभीर बीमारी या नौकरी के लिए इंटरव्यू जैसे कारणों को वरीयता दी जाती है.
कितनी सीटें होती हैं रिजर्व?
प्रत्येक ट्रेन के हर कोच में इमरजेंसी कोटा के तहत सीटें आरक्षित होती हैं. उदाहरण के लिए 10 स्लीपर कोच वाले ट्रेन में हर कोच की 18 सीटें, यानी कुल 180 सीटें कंफर्म की जा सकती हैं. यही प्रक्रिया थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में भी लागू होती है.
कैसे करें आवेदन?
- अपने निकटतम मंत्रालय, जोनल ऑफिस या डिविजन ऑफिस जाएं.
- इमरजेंसी कोटा के लिए एक आवेदन पत्र लिखें.
- अपनी आवश्यकता स्पष्ट करें (जैसे परीक्षा, बीमारी आदि)
- टिकट की कॉपी और इमरजेंसी प्रमाण पत्र संलग्न करें.
- यह पत्र संबंधित ऑफिस के बॉक्स में जमा करें.
- अपने आवेदन में मोबाइल नंबर का उल्लेख करना न भूलें.
क्या कहते है अधिकारी:
एनसीआर जेएचएस डिवीजन के अंतर्गत जूही कानपुर में कार्यरत वरिष्ठ ट्रेन प्रबंधक (गुड्स) रितेश बाजपेयी (Ritesh Bajpai) ने जागरण जोश से बातचीत में बताया कि ‘’इमरजेंसी कोटा में वेटिंग टिकट कंफर्म कराने के लिए स्टेशन अधीक्षक ऑफिस में आवेदन करना होगा, जहां से आपकी टिकट कन्फर्म हो सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल बैकग्राउंड पर दिए जाने वाले आवेदन के कन्फर्म होने के चांस अधिक होते है.’’
आवेदन सही होने पर मिलेगा लाभ:
आवेदन करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास उचित दस्तावेज हों. इमरजेंसी कोटा केवल वास्तविक रूप से जरूरतमंद यात्रियों के लिए है. ऐसे में हम कह सकते है कि इमरजेंसी में भी आपकी वेटिंग टिकट कंफर्म कराई जा सकती है, बस रेलवे के इस विशेष कोटा का सही तरीके से उपयोग करें.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation