Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से GPT-4o मिनी, सीनियर सीटीजन सेविंग्स स्कीम, पेरिस ओलंपिक 2024, ‘लाडला भाई योजना’ आदि शामिल हैं.
1. GPT-4o mini: लांच हुआ एडवांस AI मॉडल, मैथ और कोडिंग से जुड़े सवालों के जवाब चुटकियों में जानें
आधुनिक बनती जा रही दुनिया में AI ने बहुत बड़ा योगदान दिया है और इसकी पहुंच और भागीदारी हर दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में दिग्गज AI फर्म ChatGPT ने आगे एक और कदम बढ़ा दिया है जो तकनीक को और अधिक एडवांस और तेज बनाने में मदद करेगा. बता दें कि हाल ही में OpenAI ने GPT-4o मिनी को भी लांच कर दिया है, जो पिछले वर्जन से कहीं अधिक एडवांस माना जा रहा है. यह ChatGPT का पावर एफिशिएंट और छोटा AI मॉडल है. इसका उद्देश्य नए और स्टार्टअप कस्टमर्स को विशेष तौर पर लाभ पहुँचाना है. जो उनके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में काफी मदद करने वाला है. चलिये इसके बारें में विस्तार से जानते है.
2. बारिश का मापन मिलीमीटर (mm) में ही क्यों? जानें 1 mm वर्षा का मतलब
मिलीमीटर (mm) में बारिश को मात्रा को मापने की प्रथा काफी पुरानी है और जिसे आज भी फॉलो किया जा रहा है. मिलीमीटर मापन की एक छोटी यूनिट है, जो छोटी-छोटी मात्रा को मापने के लिए उपयुक्त होती है. ऐसे ही बारिश को मापने के लिए मिलीमीटर (mm) का उपयोग किया जाता है चलिये अब समझते है इसके पीछे का कारण क्या है. mm बारिश मापन की एक इंटरनेशनल यूनिट भी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिलीमीटर (mm) की मापन विधि में बारिश की मात्रा का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. वर्षा को मापने का यह तरीका मौसम विशेषज्ञों, और कृषि विशेषज्ञों के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है, साथ ही पानी की उपलब्धता और मौसम के रुझानों को बेहतर तरीके से समझने और सही पूर्वानुमान लगाने में भी मदद मिलती है.
3. IND Vs SL Squad 2024: सूर्या को मिली T20 की कमान, हार्दिक वनडे टीम से बाहर, देखें पूरी टीम
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा कर दी है. इस दौरे के लिए टीम में खिलाड़ियों के चयन से बड़ी चर्चा टीम की कप्तानी को लेकर हो रही थी. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं शुभमन गिल को वनडे और टी20 की टीमों का उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि टी20 विश्वकप में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के उपकप्तान थे. वहीं रोहित शर्मा वनडे के कप्तान बने हुए है.
4. मिलेगा 2.46 लाख तक का सालाना रिटर्न, देखें सीनियर सिटीजन के लिए सरकार की यह योजना
रिटायरमेंट के बाद हर वरिष्ठ नागरिक को एक अच्छी रिटर्न स्कीम की तलाश रहती है, ऐसे में केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी और विश्वसनीय योजना सीनियर सीटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) चला रही है जहां आपको अच्छा रिटर्न मिलता है. चलिये यहां हम इस योजना के बारें में विस्तार से समझतें है. सीनियर सीटीजन सेविंग्स स्कीम में भारतीय सीनियर सिटीजन एकमुश्त राशि का निवेश कर सकते हैं और नियमित आय का लाभ उठा सकते है. वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते है.
5. ओलंपिक में किसने जीता है सर्वाधिक गोल्ड मेडल? यहां देखें पूरी लिस्ट
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का 33वां संस्करण 26 जुलाई से फ्रांस को राजधानी पेरिस में शुरू होने जा रहा है, इसका आयोजन फ्रांस के 16 अन्य शहरों में किया जायेगा. इसका समापन 11 अगस्त को होगा. ऐसे में चर्चा में बने रहे इन खेलों से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारें में जानने की कोशिश करते है. यह तीसरा मौका है जब इन खेलों का आयोजन पेरिस में किया जा रहा है, इससे पहले 1900 और 1924 में इसका आयोजन फ्रांस में किया गया था. यह लंदन (1908, 1948, 2012) के बाद तीन ओलंपियाड की मेजबानी करने वाला दूसरा शहर बन गया है. इस आर्टिकल में हम उन एथलीटों की बात करने जा रहे है जिन्होंने ओलंपिक इतिहास में अब तक सर्वाधिक पदक जीते है. इस लिस्ट की बात करें तो सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व तैराक माइकल फेल्प्स का नाम आता है जिन्होंने सर्वाधिक व्यक्तिगत पदक जीते है.
6. ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां
पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन बाकी है दुनिया के सभी देशों के खिलाड़ी इन खेलों की तैयारियों में लगे हुए है. भारत की बात करें तो भारत को इस बार इन खेलों से काफी उम्मीदें है. ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी एथलीट के लिए गौरव की बात होती है. वहीं अपने देश के लिए ओलंपिक ध्वजवाहक बनना किसी भी एथलीट के लिए गौरव की बात होती है.
7. Paris Olympics 2024: किन भारतीयों को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
PARIS 2024: पेरिस 2024 ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, भारत सहित दुनिया के सभी देश इन खेलों की तैयारियों में लगे हुए है. ओलंपिक के पिछले कुछ आयोजनों में भारतीय एथलीटों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गयी है. इस बार भी भारत अपने ओलंपिक मिशन के लिए पहले से ही तैयारियों में लगा हुआ है. इस आर्टिकल में हम पेरिस 2024 ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रत्येक भारतीय एथलीट और टीम के बारें में विस्तार से जानेंगे. टोक्यो 2020 ओलंपिक की बात करें तो भारत ने 124 एथलीटों के दल को भेजा था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे.
8. रिटायरमेंट के बाद इस टीम के गेंदबाजी मेंटॉर बने एंडरसन, साझा करेंगे अपना अनुभव
अभी हाल ही में ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जेम्स एंडरसन एक बार फिर से चर्चा में आ गए है, हाल ही में उन्हें नई जिम्मेदारी दी गयी है, यह उनकी क्रिकेट के प्रति लगाव को दर्शाता है. जिमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज़ में इग्लैंड के गेंदबाज़ी मेंटॉर के रूप में नई जिम्मेदारी दी गयी है. गेंदबाज़ी मेंटॉर के रूप में वह टीम के साथ अपने अनुभव को साझा करेंगे जिसका लाभ टीम की गेंदबाजी डिपार्टमेंट को होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद क्रिकेट से रिटायर होने वाले जिमी अपनी नई नौकरी में व्यस्त हो गए.
9. Ladla Bhai Yojana: इस राज्य के युवाओं को हर महीने मिलेंगे 6 से 10 हजार रूपये, देखें डिटेल्स
Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने हाल ही में राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए लाडली बहना योजना की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को 6 हजार से लेकर 10 हजार तक प्रतिमाह दिया जायेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में दर्शन करने गए थे जहां उन्होंने इस योजना के बारें में जानकारी दी है. इस नई योजना के तहत राज्य के युवाओं को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, बता दें कि इससे पहले सरकार ने राज्य में लाडली बहना योजना शुरू की थी. सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी.
10. इस योजना से मिलेगा 10 लाख तक का सस्ता लोन, जानें पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
Pradhan Mantri Mudra Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को आय सृजित करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) 8 अप्रैल 2015 को लांच की थी. इसके तहत गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक के ऋण का प्राविधान किया गया है. इस योजना के तहत माध्यम वर्ग के उद्यमियों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. यहां हम इस योजना के बारें में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. पीएमएमवाई के तहत सदस्य ऋणदाता संस्थाओं (एमएलआई), बैंकों गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई), सहकारी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से लोन मुहैया कराया जाता है. बता दें की इस योजना से नवाचार और प्रति व्यक्ति आय में सतत वृद्धि देखी गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation