Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स 2026, चंद्रयान-4 मिशन, एनपीएस वात्सल्य योजना, दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र आदि शामिल हैं.
Commonwealth Games 2026 Host City: साल 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में किया जायेगा. दरअसल, 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के विभिन्न शहरों में होनी थी। लेकिन जुलाई 2023 में विक्टोरिया ने खर्चों में भारी बढ़ोतरी का हवाला देते हुए इस आयोजन से अपना नाम वापस ले लिया था.
2. One Nation, One Election: क्या राज्यों की सहमति जरुरी नहीं, कैसे अमल में आयेगा बिल, पढ़ें यहां
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' (One Nation, One Election) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 'One Nation, One Election' का प्रस्ताव, लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों को एक साथ कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है. 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का है, यानी लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे. इस अवधारणा को सबसे पहले 1980 के दशक में प्रस्तावित किया गया था.
3. Chandrayaan-4: कब लांच होगा चंद्रयान-4, बजट सहित जानें ISRO का पूरा प्लान
Chandrayaan-4: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो अब चंद्रयान-4 मिशन की तैयारी में है. केंद्र सरकार ने हाल ही में चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने साथ ही शुक्र ऑर्बिटर मिशन, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और नेक्स्ट-जेनरेशन लॉन्च वाहन विकास योजना को भी स्वीकृति दी है. चंद्रयान-4 मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद पृथ्वी पर वापस लौटने की तकनीकों का विकास और प्रदर्शन करना है. इसके साथ ही, यह मिशन चंद्रमा से नमूने इकट्ठा कर अपने साथ धरती पर लायेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान-4 के विकास और लॉन्च में लगा हुआ है, जिसके 36 महीनों में पूरा कर लिए जाने की संभावना है.
4. NPS Vatsalya Scheme: लाभ, पात्रता, जरुरी डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया की सभी डिटेल्स यहां देखें
NPS Vatsalya Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) को लांच किया, जो बच्चों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए अमल में लायी गयी है. इस नई योजना में निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया. साथ ही इस योजना की बेहतर समझ के लिए एक बुकलेट भी जारी की गयी.
5. उत्तर प्रदेश के इन जिलों को मिली नई ई-बसों की सौगात, देखें किराया और बसों का रूट
यूपी की योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को इलेक्ट्रिक बसों की नई सौगात दी है, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुधारने की योजना के तहत 120 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है. नई बसों के चलाये जाने की घोषणा 18 सितंबर को योगी सरकार के एक अधिकारी द्वारा की गई.
6. वाराणसी को पीछे छोड़, यूपी का यह शहर बना पर्यटकों की पहली पसंद, देखें टॉप 5 शहरों की लिस्ट
रामनगरी अयोध्या ने वाराणसी को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पर्यटन आकर्षण बनने का गौरव हासिल किया है. इस साल के पहले छह महीनों में अयोध्या में 11 करोड़ देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे, जबकि वाराणसी में 4.61 करोड़ पर्यटक आए. हाल ही में राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पहले छह महीनों के दौरान लगभग 33 करोड़ पर्यटकों ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया.
7. आतिशी बनी दिल्ली की तीसरी महिला CM, यहां देखें उनका राजनीतिक सफर
दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का नाम फाइनल हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दल की बैठक में उन्हें दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया. अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
Narendra Modi Birthday: दुनिया के सबसे प्रभावशाली राजनेताओं में से एक नरेंद्र मोदी जी का आज जन्मदिन है, जिसे पूरे राष्ट्र में मनाया जा रहा है. साधारण परिवेश से उठकर देश के प्रधानमंत्री बनने की उनकी यात्रा संघर्ष, कड़ी मेहनत और असाधारण नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है, जो उन्हें एक प्रभावशाली नेता बनाती है. जैसे-जैसे मोदी जी अपने जीवन के एक और वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, यह उचित समय है कि उनके उल्लेखनीय राजनीतिक सफर और उन महत्वपूर्ण पड़ावों पर चर्चा किया जाये जो उनके नेतृत्व क्षमता को आकार देते है.
Haryana Congress Candidates List 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने 90 सीटों में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. एक सीट सीपीएम को देने का ऐलान किया. वहीं पार्टी ने सोहना सीट से रोहताश खटाना (Rohtash Khatana) को टिकट दे दिया है. पार्टी ने मशहूर पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, जो पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही टिकट पाने में सफल रहीं.
10. IPL 2025 मेगा ऑक्शन कब और कहां, ये दो शहर रेस में सबसे आगे, देखें पूरी डिटेल्स
IPL 2025 Mega Auction: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन को विदेश में आयोजित करने की संभावना पर विचार कर रहा है, इस रेस में अबू धाबी (यूएई) सबसे आगे चल रहा है. बीसीसीआई की ओर से अनौपचारिक रूप से फ्रैंचाइजियों को दो संभावित विंडो के बारें में बताया गया है, या तो नवंबर के दूसरे सप्ताह में या दिसंबर के तीसरे सप्ताह में ऑक्शन कराया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation