Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस 2025, केंद्रीय बजट 2025, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति आदि शामिल हैं.
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर भारत की सांस्कृतिक विविधता और वीरता का शानदार प्रदर्शन हो रहा है. 31 झांकियों ने देश की कला, संस्कृति और विकास की झलक पेश की. तिरंगे की शान के साथ परेड में देशभक्ति का उत्साह चरम पर दिख रहा है, जो हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है, यहां देखें पूरी हाईलाइट्स.
2. Union Budget 2025: इनकम टैक्स स्लैब में हो सकते है ये बड़े बदलाव, ऐतिहासिक हो सकता है बजट
जैसे-जैसे केंद्रीय बजट 2025 करीब आ रहा है,आयकर स्लैब को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं. मोदी 3.0 सरकार का दूसरा बजट बस कुछ ही दिनों में पेश होने वाला है, और करदाताओं की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. इस साल का मुख्य फोकस नए आयकर विधेयक पर है, जो 1961 के आयकर अधिनियम की जगह ले सकता है. केंद्रीय बजट 2025 से करदाताओं को बड़ी राहत की उम्मीद है. सरकार महंगाई को ध्यान में रखते हुए आयकर छूट सीमा बढ़ाने और कर कानूनों को सरल बनाने पर विचार कर रही है. विशेषज्ञों ने निचले आय वर्ग के लिए अधिक छूट, धारा 80C सीमा वृद्धि और आवास ऋण पर राहत की मांग की है.
3. राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने लिए ये 8 बड़े फैसले, बाइडन के कई फैसले रद्द
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और शपथ के तुरंत बाद ताबड़तोड़ फैसले भी लिए, उन्होंने बाइडन प्रशासन के 78 फैसलों को रद्द करते हुए अमेरिका को विकास के नए युग में ले जाने का दावा किया. ट्रंप ने पेरिस एग्रीमेंट, WHO सदस्यता और आव्रजन नीतियों पर बड़े बदलाव किए. चलिये ट्रंप प्रशासन से जुड़े अहम फैसलों के बारें में चर्चा करते है. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ट्रंप ओवल ऑफिस पहुंचे और कई महत्वपूर्ण फाइलों पर साइन किए. इनमें बाइडन प्रशासन के 78 फैसलों को रद्द करना प्रमुख था.
महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में लाखों श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होते हैं. ऐसे में परंपरागत होटल और गेस्ट हाउस पर्याप्त नहीं होते. पर्यटकों के लिए किफायती और आरामदायक आवास उपलब्ध कराने हेतु होमस्टे एक उत्कृष्ट विकल्प साबित हो रहा है. यह न केवल महाकुंभ भ्रमण का आनंद प्रदान करता है बल्कि स्थानीय संस्कृति, खानपान और जीवनशैली का अनुभव करने का भी अवसर देता है.
5. Oscars 2025: एमिलिया पेरेज़ ने मारी बाज़ी, 2 मार्च को होगा ग्रैंड अवॉर्ड नाइट
साल 2025 के एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) के नामांकन 23 जनवरी 2025 को घोषित किए गए, जिसमें बेहतरीन फिल्मों और शानदार प्रदर्शनों की प्रतिस्पर्धा नजर आई. यह समारोह 2 मार्च 2025 को आयोजित होगा, जिसकी मेजबानी प्रसिद्ध कॉमेडियन कोनन ओ'ब्रायन करेंगे.
6. भारत के लिए T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? देखें लिस्ट
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट जैसे सबसे तेज फॉर्मेट में गेंदबाजों को रन रोकने और विकेट लेने की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ता है. बता दें कि अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20I में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अर्शदीप की यह उपलब्धि भारतीय गेंदबाजों के इस फॉर्मेट में विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता को दर्शाती है. अपनी क्षमता के साथ दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की कला ने भारतीय क्रिकेट की सफलता के लिए अहम है.
7. IPL 2025 Captains Name: किस टीम की कमान किसके हाथ, देखें सभी टीमों के कप्तान और कोच की लिस्ट यहां
आईपीएल 2025 के इस सीज़न में कई नए खिलाड़ी और कप्तान नई जर्सी में दिखने वाले है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली वाले ऋषभ पंत इस बार लखनवी अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते दिखाई देंगे. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पिछले साल टाइटल दिलाने वाले श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं बात करें दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तो केएल राहुल टीम की कमान संभाल सकते है.
8. 8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
जुलाई-दिसंबर अवधि के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद, अब लोगों को 8वें वेतन आयोग की घोषणा का केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बेसब्री से इंतजार है. लगभग हर 10 साल में नए वेतन आयोग की घोषणा करने की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है.
प्रयागनगरी में इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है और लोग कुंभ मेले का आनंद भी ले रहे है, साथ ही प्रशासन भी इस महा आयोजन को सफल बनाने में लगा हुआ है. बता दें कि श्रद्धालुओं के आवागमन में रेलवे का रोल अहम हो गया है. मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं. प्रयागराज में नौ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, जिसके मद्देनजर हर चार मिनट पर एक विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है. इस बार 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा.
10. पराक्रम दिवस पर पढ़ें नेताजी के 10 प्रेरक विचार जो दिखायेंगे सफलता की राह
हर साल 23 जनवरी को मनाया जाने वाला पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अदम्य साहस और देशभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है. साल 2025 में यह दिन उनकी 128वीं जयंती के रूप में मनाया जाएगा. इस वर्ष की थीम होगी– "नेताजी: साहस, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का सम्मान" इस दिन को खास बनाने के लिए पूरे देश में विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इनमें वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं और प्रदर्शनी शामिल हैं, जो युवाओं को नेताजी के विचारों और उनके योगदान से परिचित कराएंगे और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation