Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से पेरिस ओलंपिक 2024, इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली, आयकर रिटर्न (ITR), नए राज्यपालों की नियुक्ति आदि शामिल हैं.
1. किस देश ने जीते सर्वाधिक पदक, किसके नाम सर्वाधिक गोल्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Paris 2024 Olympics Medal Tally: पेरिस ओलंपिक 2024, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन, खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा है. इस बार का आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक है क्योंकि यह खेल 1924 के बाद पहली बार पेरिस में आयोजित हो रहे हैं. भारतीय टीम भी 117 एथलीट के साथ इसमें भाग ले रहे है और भारतीय एथलीट्स भी इस बार पदक तालिका में अपना स्थान बनाने में लगे हुए है. यहां हम इवेंट में सबसे अधिक मेडल जीतने वाले देशों की पूरी लिस्ट देखेंगे.
2. पेरिस ओलंपिक्स में मेडल के साथ मिल रहे मिस्ट्री बॉक्स में क्या है? जानें
पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों का शानदार आयोजन किया जा रहा है, जहां एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कर रहे है. ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों में पदकों की होड़ लगी हुई है. पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के बाद से ही विभिन्न प्रतियोगिता स्थलों पर खिलाड़ियों को पदकों के सम्मानित किया जा रहा है. भारत की बात करें तो भारत ने भी पेरिस 2024 ओलंपिक में अपने पदकों का खाता खोल लिया है. भारत के लिए शुरू के दोनों मेडल कांस्य में रूप में आये है. भारत के लिए मनु भाकर ने 10मी एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों की शुरुआत की थी, इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत ने मिलकर 10मी एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता.
3. सरकारी कर्मचारियों के जॉइनिंग, प्रमोशन और ट्रांसफर का तैयार हो रहा डिजिटल रिकॉर्ड, देखें डिटेल्स
सरकारी कर्मचारियों (केंद्र और राज्य दोनों) के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की गयी है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में संसद में बताया कि सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (Human Resource Management systems-e-HRMS) शुरू किया है. इसके तहत सरकार कर्मचारियों के सेवा मामलों को डिजिटल रूप से प्रबंधित करने जा रही है. इसकी मदद से सरकारी कर्मचारियों के सेवाओं से जुड़े रिकॉर्ड एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर डिजिटल रूप देखे जा सकते है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि ई-एचआरएमएस को प्रशिक्षण और कार्मिक प्रबंधन से संबंधित डेटा-संचालित निर्णयों की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है.
4. Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: जैवलिन की कितनी होती है लंबाई और कितना होता है वजन? जानें
पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भी एथलेटिक्स इवेंट का भी आयोजन किया जा रहा है. भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) का खेल चर्चित पुराने खेलों में से एक है. भारत को भी जैवलिन थ्रो से काफी उम्मीदें है. गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा यहां भारत की चुनौती पेश करेंगे. आपको बता दें कई पिछले ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा ने बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, इस बार नीरज पर अपना पदक बरक़रार रखने की भी चुनौती रहेगी. चलिये यहां हम जैवलिन थ्रो के बारें में विस्तार से जानने की कोशिश करते है, यहां हम इस खेल के नियम, जैवलिन की लम्बाई, भार, फील्ड के बारें में जानेंगे. बता दें कि एथलेटिक्स इवेंट 1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच आयोजित किये जा रहे है.
5. राज्यपाल किसे सौंपते हैं अपना इस्तीफा और कौन करता है नियुक्त? जानें
हाल ही में राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, सिक्किम, मेघालय, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ के लिए नए राज्यपालों की नियुक्ति की गयी है. बता दें कि असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार सीपी राधाकृष्णन के स्थान पर झारखंड के नए राज्यपाल बनाये गए है, जो महाराष्ट्र के नए राज्यपाल होंगे. गौरतलब है कि इस साल के अंत में हरियाणा के साथ झारखंड और महाराष्ट्र दोनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं बनवारीलाल पुरोहित की जगह गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस साल की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था.
6. कैब से भी सस्ता है इन दो शहरों के बीच का फ्लाइट टिकट, देखें डिटेल्स
क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि Ola और Uber से भी सस्ते में हवाई यात्रा की जा सकती है, जी हाँ, भारत में एक ऐसा हवाई मार्ग है जहाँ यात्रा का किराया इतना कम है कि आप बाइक या कार के बजाय उड़ान भरना पसंद करेंगे. आइए जानें कि ये कौन से शहर हैं और इस सस्ते सफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है. गुवाहाटी और शिलांग के बीच की फ्लाइट भारत की सबसे सस्ती फ्लाइट है. आप अधिक जानकारी के लिए किसी भी फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट पर जाकर इसके बारें में अधिक जानकारी ले सकते है.
7. पेरिस में किन भारतीयों ने जीते पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Paris Olympics 2024 Medal tally India: पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है. मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाया, जिसके बाद से भारतीयों की उम्मीदें और भी बढ़ गयी है. इस वर्ष के ओलंपिक खेलों ने भारतीय खेल प्रेमियों को गर्व का एहसास होने वाला है क्योंकि कई खिलाड़ियों से इस बार पदक की उम्मीदें है.
8. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा कब दिखेंगे एक्शन में, क्या है पूरा एथलेटिक्स शेड्यूल देखें यहां
पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है, भारतीय दल भी ओलंपिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय दल से देश के 140 करोड़ देशवासियों को काफी उम्मीदें है. भारत का पेरिस 2024 ओलंपिक का कार्यक्रम 25 जुलाई से शुरू हो रहा है और अगले 16 दिनों के दौरान 112 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में भाग लेंगे. यहां हम एथलेटिक्स की बात करने जा रहे है जहां भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से सबको काफी उम्मीदें है. पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स इवेंट की बात करें तो भारत को इस इवेंट से पदक की काफी उम्मीदें है. बता दें कि ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक किया जायेगा. वहीं एथलेटिक्स इवेंट 1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच खेले जायेंगे.
9. ITR Filing Last Date: वेतन और पेंशनधारकों के लिए कौन सा फॉर्म सही ITR-1 या ITR-2, ऐसे करें पता
आयकर रिटर्न (ITR) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है लोग इस फॉर्म को पूरा करने की जद्दोजहद में लगे हुए है. आयकर रिटर्न (ITR) एक महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज़ है जो करदाता अपनी वार्षिक आय, खर्चे, कर देयता और टैक्स कटौती की जानकारी देने के लिए आयकर विभाग को प्रस्तुत करते हैं. आयकर रिटर्न (ITR) के तहत हर व्यक्ति, फर्म, कंपनी या संगठन, जिसकी आय एक निर्धारित सीमा से अधिक है, वह आयकर रिटर्न दाखिल करते है.
10. UPSC में प्रोविजनल उम्मीदवारी रद्द होने के क्या है नियम? जानें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आजकल काफी चर्चा ने बना हुआ है. हाल ही में आयोग ने प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है और उन्हें भविष्य के सभी परीक्षाओं और चयन से प्रतिबंधित कर दिया है. आयोग ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "UPSC ने उपलब्ध रिकॉर्ड की सावधानीपूर्वक जांच की है और उन्हें CSE-2022 नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाया है."
Comments
All Comments (0)
Join the conversation