Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पोर्टेन्ट बैंक, 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस और प्रवासी भारतीय सम्मान आदि शामिल हैं.
आधार में 'हेड ऑफ फैमिली' आधारित ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा शुरू की UIDAI ने
UIDAI ने आधार (Aadhaar) में 'हेड ऑफ फैमिली' आधारित ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा की शुरुआत की है. जिसकी मदद से कोई भी नागरिक घर के मुखिया (HoF) की सहमति से अपने आधार एड्रेस को अपडेट करा सकता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसकी शुरुआत से नागरिकों को काफी मदद मिलने वाली है. इससे घर के उन सदस्यों को विशेष मदद मिलेगी जिनके पास उनका खुद का कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है या उसमें सही एड्रेस अपडेट नहीं है.
पानी से माइक्रोप्लास्टिक को फिल्टर करने की नई टेक्नोलॉजी खोजी साइंटिस्टों ने
हाल ही में साउथ कोरिया के साइंटिस्टों ने एक ऐसे वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम को डेवलप किया है जो केवल 10 सेकंड में पानी से माइक्रोप्लास्टिक्स को प्रभावी रूप से ख़त्म कर देता है. इसके लिए अपेक्षाकृत कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है जिससे इसे सोलर एनर्जी बेस्ड भी बनाया जा सकता है. इस प्यूरिफिकेशन सिस्टम का उपयोग विशेष रूप से विकासशील देशों में जहां बिजली की आपूर्ति अविश्वसनीय है, एक प्रयोग में, 99.9 प्रतिशत से अधिक दूषित पदार्थों को केवल 10 सेकंड में पानी से बाहर निकाल दिया गया.
108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का किया उद्घाटन पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने आज नागपुर में 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया है. इस साइंस कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करना है जिसमें महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों की समावेशी भागीदारी हो. प्रधानमंत्री ने कहा, भारत का वैज्ञानिक समुदाय अगले 25 वर्षों में भारत जिन ऊंचाइयों तक पहुंचेगा, उसे हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
इस बार 27 लोगों को किया जायेगा सम्मानित 'प्रवासी भारतीय सम्मान' अवार्ड में
प्रवासी भारतीय सम्मान अवार्ड (PBSA) की घोषणा कर दी गयी है. इस बार यह अवार्ड 27 प्रवासी भारतीयों को दिया जायेगा. प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला यह एक सर्वोच्च सम्मान है. यह अवार्ड 8 से 10 जनवरी के मध्य इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान दिया जायेगा. यह अवार्ड विभिन्न देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है.
डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पोर्टेन्ट बैंक की लिस्ट जारी की RBI ने
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पोर्टेन्ट बैंक (D-SIB) 2021 की लिस्ट जारी की है जिसमे भारत की तीन महत्वपूर्ण बैंकों SBI, ICICI और HDFC को शामिल किया गया है. RBI ने 2020 की D-SIB लिस्ट के अनुसार ही इन बैंकों फिर से इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वर्ष 2008 के ग्लोबल फाइनेंसियल क्राइसिस के बाद दुनिया भर की सेंट्रल बैंकों ने 'टू-बिग-टू-फेल' बैंकिंग संस्थानों पर नजर रखना शुरू किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation