Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से कैप्टन शिवा चौहान, फॉर्मर सुप्रीम सोवियत चेयरमैन रुसलान खासबुलतोव और ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं.
भारत के सबसे तेज गेंदबाज बने उमरान मलिक
युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) सबसे तेज गेंद फेकनें वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. उन्होंने अनुभवी जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पीड रडार पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. इससे पहले यह रिकॉर्ड बुमराह के पास था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
फॉर्मर सुप्रीम रुसलान खासबुलतोव सोवियत चेयरमैन का निधन
फॉर्मर सुप्रीम सोवियत चेयरमैन रुसलान खासबुलतोव (Ruslan Khasbulatov) का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. TASS, ने ड्यूमा के एक सदस्य शमसेल सरलीयेव के हवाले से उनके निधन की जानकारी दी है. उनका निधन मॉस्को के पास उनके कंट्री हाउस में हुआ. उनका अंतिम संस्कार 05 जनवरी को उनके होमटाउन ग्रोज़्नी (Grozny) में किया जायेगा.
भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट शुरू किया NTPC ने
NTPC ने भारत की पहली हरित हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना (ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट) को शुरू किया है. जो भारत में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है. जिसकी शुरुआत NTPC के कवास टाउनशिप, सूरत के पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) नेटवर्क में ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग के साथ की गयी है. यह प्रोजेक्ट NTPC और गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) का एक जॉइंट वेंचर है. इस प्रोजेक्ट के पहले ग्रीन हाइड्रोजन मॉलिक्यूल को प्रोजेक्ट चीफ पी.रामप्रसाद ने शुरू किया. इस अवसर पर GGL के सीनियर ऑफिसर और NTPC कवास के ऑफिसर भी मौजूद थे.
पहली महिला आर्मी ऑफिसर सियाचिन में तैनात होने वाली बनी शिवा चौहान
इंडियन आर्मी ने, दुनिया के सबसे ऊंचे और दुर्गम बेटल फील्ड सियाचिन में पहली बार एक महिला आर्मी ऑफिसर की तैनाती की. कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chouhan) सियाचिन बेटल फील्ड में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला ऑफिसर बन गयी है. भारत की बहादुर बेटी, कैप्टन शिवा चौहान को इसके लिए सियाचिन बैटल स्कूल (Siachen Battle School) में एक महीने की हार्ड ट्रेंनिंग से गुजरना पड़ा है. जिसके बाद उनकी तैनाती भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र सियाचिन में की गयी है.
नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को कैबिनेट की मंजूरी
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी गयी. इस ग्रीन प्रोजेक्ट का इनिशियल आउटले (प्रारंभिक परिव्यय) 19,744 करोड़ रुपये का है.नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत वर्ष 2030 तक आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक का कुल निवेश किया जायेगा. वर्ष 2030 तक कम से कम 5 MMT (मिलियन मीट्रिक टन) की ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन का विकास किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation