Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 सितंबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से G20 समिट नई दिल्ली, भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर, भारत का पहला UPI एटीएम के लिए भारतीय टीम की घोषणा आदि शामिल हैं.
क्या है भारत मंडपम जहां आयोजित किया जायेगा G20 समिट
भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. यह सम्मेनल नई दिल्ली में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा. भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर को विशेष रूप से तैयार किया गया है. इस समिट में दुनिया के कई देशों के नेता शामिल हो रहे है. इस बैठक में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने घोषणा की है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस सम्मेलन में भाग ले रहे है.
वायु सेना के इस जांबाज ने 10000 फीट की ऊंचाई पर मनाया G20 का जश्न
G20 शिखर सम्मेलन 2023 के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसमें शामिल होने वाले विदेशी मेहमान भी भारत आने शुरू हो गए है. इसका आयोजन अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में किया जायेगा. G20 शिखर सम्मेलन 2023 को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. देश सहित पूरी दुनिया में इस G20 सम्मेलन की चर्चा हो रही है. ऐसे में भारतीय वायु सेना भी इस जश्न में शामिल हो गया है. विंग कमांडर गजानंद यादव एक पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर है. वह इंडियन एयरफोर्स की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा (AkashGanga) के सदस्य है. उन्होंने अपने पूरे करियर में 2900 से अधिक बार आसमान से छलांग लगा चुके हैं.
ATM कार्ड से नहीं, सीधे UPI से निकालें कैश
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से भारत का पहला UPI एटीएम लांच कर दिया गया है. इसकी मदद से अब बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के आप यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकते है. अब लोग बिना एटीएम के अपने खाते से कैश निकाल सकते है. यह सुविधा हिटाची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने शुरू की है. यह UPI एटीएम सुविधा अभी केवल व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) पर शुरू की गयी है. व्हाइट लेबल एटीएम वो एटीएम होते है जिनका संचालन गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा किया जाता है.
क्या है G20, जिसकी मेजबानी कर रहा भारत
ग्रुप ऑफ़ 20 या G20 देशों की शीर्ष बैठक 09 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. वर्ष 2023 G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है. इस G20 बैठक में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, जापान सहित तमाम बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि G20 क्या है और इसका गठन क्यों किया गया है? चलिये हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देते है. रुप ऑफ़ 20 या G20 दुनिया के 19 देशों और यूरोपियन यूनियन का एक समूह है. इसकी स्थापना वर्ष 1999 में G7 देशों द्वारा किया गया था.
Delhi G20 Summit में मेहमानों को कौन से भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे
भारत 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. भारत की अध्यक्षता में दुनिया के बड़े लीडर इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे है जहां अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास आदि जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. ऐसे में भारत ने इसमें शामिल हो रहे मेहमानों के ठहरने और खाने की विशेष व्यवस्था की है. G20 समिट को देखते हुए शहर में स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों को तीन दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation