Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से क्रिकेट विश्व कप 2023, इज़राइल-हमास संघर्ष, इज़राइल की रिजर्व आर्मी, आदि को शामिल किया गया हैं.
क्या है इज़रायल की रिज़र्व आर्मी और इसमें शामिल होने के क्या है नियम?
इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इस लड़ाई को देखते हुए इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा पहले ही कर दिया था. हमास ने हवाई, समुद्र और जमीन के रास्ते इजरायल पर जोरदार हमले कर रहा है. पब्लिक ब्रॉडकास्ट कान के अनुसार, इस युद्ध में बड़े पैमाने पर लोगों की जाने जा रही है. वहीं इजरायल भी जवाबी कार्रवाई जोरदार तरीके से कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है. इस युद्ध को देखते हुए इजरायल ने अपनी रिजर्व सेना को भी बुलाना शुरू कर दिया है. वहीं इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में संदिग्ध हमास के ठिकानों पर जोरदार हमला कर रहा है. इज़राइल ने इस अभियान को "ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन" (Operation Swords of Iron) नाम दिया है.
वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, वेन्यू, मैच विजेता सहित जानें सब कुछ
दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी वनडे इंटरनेशनल (ODI) विश्व कप जैसे सबसे प्रतिष्ठित ICC टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते रहते है. इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जा रहा है. जिसमें दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच के साथ हो गयी. विश्व कप के पिछले संस्करण का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था. विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर, 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद खेला जायेगा.
क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है?
भारत की मेजबानी में आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की शानदार शुरुआत हुई है. टूर्नामेट की शुरुआत से ही क्रिकेट प्रेमियों को शानदार मैच देखने को मिल रहे है. इस विश्व कप में कई बड़े रेकॉर्डों के टूटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. एक समय था जब वनडे में 300 रन को बड़ा स्कोर माना जाता था लेकिन के इस फॉर्मेट में खेल के बदलाव को देखते हुए अब ये स्कोर आम हो गए है. इस कड़ी में टीमें अब 400 रनों का अकड़ा आसानी से पार करने लगी है. पहले 400+ के स्कोर को बहुत ही बड़ा माना जाता था.
हमास क्या है? इजरायल-हमास संघर्ष की पूरी कहानी पढ़ें यहां
फ़िलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इज़राइल पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है. हमास के लड़ाके गाजा पट्टी के पास से इज़राइल के क्षेत्र में प्रवेश कर सैकड़ों निवासियों को मार रहे है साथ ही दर्जनों को बंधक बना लिया है. अभी तक इस युद्ध में करीब 900 इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है. हमास ने इजरायल पर 5000 से अधिक राकेट से हमला किया है, जिसके बाद इजरायल ने भी हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है. इजरायली क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है. इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के नियंत्रण वाले गाजा में इजरायली वायुसेना ने ताबड़तोड़ हमले किये है.
वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक के सबसे कम टीम स्कोर कौन से है?
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत ही गयी है. इस क्रिकेट महाकुम्भ की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों को फिर से खेलते हुए देखने का लुफ्त उठा रहे है. विश्व कप का पिछला आयोजन 2019 में इंग्लैंड में हुआ था, जिसमें इंग्लैंड विजेता बना था. क्रिकेट विश्व कप में कई प्रकार के रिकॉर्ड बनते रहते है. चाहे वह उच्च स्कोर का हो या सबसे कम स्कोर का हो. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक टीम स्कोर वाले भी कई रिकॉर्ड बने है. इसके विपरीत सबसे कम टीम स्कोर वाले भी कई रिकॉर्ड बने है. चलिये वर्ल्ड कप में कम स्कोर वाले रिकॉर्ड के बारें में जानने की कोशिश करते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation