Israel-Hamas War News: इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इस लड़ाई को देखते हुए इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा पहले ही कर दिया था. हमास ने हवाई, समुद्र और जमीन के रास्ते इजरायल पर जोरदार हमले कर रहा है.
पब्लिक ब्रॉडकास्ट कान के अनुसार, इस युद्ध में बड़े पैमाने पर लोगों की जाने जा रही है. वहीं इजरायल भी जवाबी कार्रवाई जोरदार तरीके से कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है.
इस युद्ध को देखते हुए इजरायल ने अपनी रिजर्व सेना को भी बुलाना शुरू कर दिया है. वहीं इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में संदिग्ध हमास के ठिकानों पर जोरदार हमला कर रहा है. इज़राइल ने इस अभियान को "ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन" (Operation Swords of Iron) नाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: इज़राइल का आयरन डोम डिफेन्स सिस्टम क्या है, इसकी क्षमता पर क्यों उठे सवाल? जानें
इजरायल ने बुलाई अपनी रिज़र्व सेना:
हमास से जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने अपनी रिज़र्व सेना को भी बुला लिया है. इजरायली सेना ने रिजर्व सेना के 3 लाख सैनिकों इस युद्ध के लिए बुला लिया है. वहीं कई रिजर्व सैनिकों ने सेवा देने से मना भी कर दिया है लेकिन ज्यादातर रिजर्व सैनिक अपने देश के लिए सेवा देने के लिए सामने आ रहे है. चलिये जानते है इजरायल की रिजर्व सेना क्या है और इजरायल में इसके लिए क्या है नियम.
क्या है इज़रायल की रिज़र्व आर्मी?
इजरायल हर तरफ से अरब देशों से घिरा हुआ है. इजरायल में बने सरकारी नियमों के अनुसार पुरुषों को 32 महीने और महिलाओं के लिए 24 महीने सेना में सेवा देना अनिवार्य है. जिन्हें रिजर्व आर्मी के तौर पर जाना जता है. आपातकालीन युद्ध की स्थिति में सेना को मजबूत करने के लिए इजरायल ने एक प्रणाली का विकास किया है.
इसके अलावा देश के हर नागरिक को समय-समय पर सेना में रिजर्व सेवा के लिए बुलाया जाता है. कुछ अपवादों को छोड़ दे तो युद्ध के समय अनिवार्य रूप से रिजर्व सेना को सेवा के लिए बुलाया जाता है.
रिजर्व सेना के क्या है नियम?
इजरायल में बने कानून के अनुसार, 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग के लिए युद्ध के दौरान सेना में सेवा देना अनिवार्य है. यह कानून लिंग या जाति से ऊपर उठकर हर एक नागरिक पर लागू होता है.
रिजर्व सेना में शामिल लोगों को समय-समय पर ट्रेनिंग और अन्य प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है. इसके तहत इजरायली नागरिकों को साल में कम से कम एक बार में सेना में सेवा के लिए बुलाया जाता है. इन नियमों के तहत विवाहित महिलाओं और मानसिक या शारीरिक विकलांगता वाले लोगों को सेवा में छूट दी जाती है.
रिजर्व सेना में कौन होते है शामिल?
रिजर्व सेना में किसी को भी छूट नहीं मिलती है. इसमें राजनेता, अभिनेता, पत्रकार, और अन्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को आर्मी में सेवा के लिए बुलाया जाता है. हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान इजरायली सरकार ने अपने तीन लाख रिजर्व सैनिकों को सेवा के लिए बुलाया है.
साल 2001 से रिजर्व सैनिकों को इजरायल की सीमा पुलिस इकाइयों में भी सेवा के लिए बुलाया जाने लगा था. रिजर्व सेना को रिजर्व फोर्सेज कोर का कमांडर लीड करता है.
इजरायल सेना कितनी ताकतवर?
इजरायल के पास वर्तमान में 1.69 लाख से अधिक सक्रिय सैनिक है. साथ ही सेना में रिजर्व सैनिकों की संख्या 4.65 लाख है. इजरायली सेना दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीकों से लैस है.
इजरायली वायु सेना के पास 601 एयरक्राफ्टस, 241 फाइटर जेट्स, 48 अटैक हेलिकॉप्टर्स, 126 हेलिकॉप्टर है. वही थल सेना के पास 2200 से अधिक टैंक, 650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 300 टोड आर्टिलरी, और 300 से अधिक मल्टीपल लॉन्चर रॉकेट ऑर्टिलरी है. साथी ही इजरायली नौसेना 7 कॉर्वेट, 5 पनडुब्बी और 45 पेट्रोल वेसल से लैस है.
इसे भी पढ़ें:
हमास क्या है? इजरायल-हमास संघर्ष की पूरी कहानी पढ़ें यहां
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation