Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 16 जनवरी 2023 – बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, निजाम मुकर्रम जाह, रिमोट वोटिंग मशीन, आर'बोनी गेब्रियल
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, निजाम मुकर्रम जाह, रिमोट वोटिंग मशीन और आर'बोनी गेब्रियल आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, निजाम मुकर्रम जाह, रिमोट वोटिंग मशीन और आर'बोनी गेब्रियल आदि शामिल हैं.
नेवल एक्सरसाइज वरुण का आयोजन हुआ भारत और फ्रांस के बीच
भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'वरुण' के 21वें संस्करण की शुरुआत 16 जनवरी 2023 को वेस्ट कोस्ट पर शुरू हुआ है. इसका आयोजन 16 से 20 जनवरी तक किया जायेगा. भारत और फ्रांस लम्बे समय से एक दूसरे के प्रमुख सहयोगी के रूप में काम कर रहे है. इसी कड़ी में नेवल एक्सरसाइज वरुण का आयोजन किया जा रहा है.
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड जीता 'RRR' ने
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' को मिलने वाले अवार्ड्स का सिलसिला जारी है. इस बार फिल्म ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स (Critics Choice Awards) में बेस्ट फॉरेन फिल्म अवार्ड सहित दो अवार्ड जीते है. फिल्म 'RRR' को 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही फिल्म के चर्चित सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. यह सॉन्ग एम.एम. कीरवानी द्वारा कंपोज़ किया गया है.
हैदराबाद के आठवें निज़ाम मुकर्रम जाह का निधन
हैदराबाद के आठवें निजाम मुकर्रम जाह (Mukarram Jah) का हाल ही में इस्तांबुल, तुर्की में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की. उनके पार्थिव शारीर को हैदराबाद में चौमहल्ला पैलेस (Chowmahalla palace) ले जाया जायेगा और आवश्यक अनुष्ठानों के पूरा होने के बाद आसफ जाही परिवार के मकबरे के पास दफन किया जाएगा.
जानें रिमोट वोटिंग मशीन क्या है?
इलेक्शन कमीशन ने आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है यह बैठक रिमोट वोटिंग मशीन (Remote Voting Machine) पर चर्चा करने के लिए बुलाई गयी है. इस बैठक में 08 मान्यता प्राप्त राष्टीय पार्टियों और 57 मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दलों को आमंत्रित किया गया है. रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, सामान्य ईवीएम का एक मॉडिफाइड रूप है. RVM, M3 (Mark 3) ईवीएम का एक टाइम टेस्टेड मॉडल (Time-tested model ) है. जिसका उपयोग अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर रह रहे वोटरों को मतदान केन्द्रों की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसकी मदद से अपने मूल मतदान केंद्र से दूर रह रहे प्रवासियों के लिए मतदान की सुविधा उपलब्ध होती है.
मिस यूनिवर्स चुनी गयी यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल
यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल (R’Bonney Gabriel) को 71वीं मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe 2022) का विजेता चुन लिया गया है. पिछली विजेता भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया. 71वां मिस यूनिवर्स पेजेंट कार्यक्रम न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में आयोजित किया गया था. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में वेनेजुएला की अमांडा डूडामेंल (Amanda Dudamel) फर्स्ट रनर-अप रही और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andreina Martinez) सेकेंड रनर-अप रही.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS