Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 17 फ़रवरी 2023 – टेस्ट क्रिकेट, भारतवंशी नील मोहन, चेतन शर्मा, चेतेश्वर पुजारा
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट, भारतवंशी नील मोहन, चेतन शर्मा और पुजारा आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट, भारतवंशी नील मोहन, चेतन शर्मा और पुजारा आदि शामिल हैं.
आर आश्विन और जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाये ये रिकॉर्ड
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए है. अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए है, इससे पहले यह उपलब्धि दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने हासिल की थी. रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली में आयोजित होने वाले दूसरे टेस्ट के पहले दिन एलेक्स कैरी को आउट करने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की.
वायुसेना ने तैयार किया 'वायुलिंक' सिस्टम
इंडियन एयर फ़ोर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्वदेश निर्मित जैमर-प्रूफ कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म 'वायुलिंक' (Vayulink) लांच किया है. स्वदेशी जैमर-प्रूफ कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म 'वायुलिंक' देश की तीनों सेनाओं को मदद करेगा. वायलिंक एक एड-हॉक डेटा लिंक कम्युनिकेशन सिस्टम है, जो एक विमान में स्थापित होने पर, सुरक्षित चैनल पर एन्क्रिप्टेड ट्रैफ़िक डेटा के साथ-साथ अन्य विमानों की स्थिति को बताने में मदद करता है. इस सिस्टम की मदद से फाइटर विमानों की आपसी टक्कर को भी रोका जा सकता है. जो एक सटीक टीमिंग सिस्टम सर्विस प्रदान करती है.
यूट्यूब के नए CEO बने नील मोहन
भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) Google (अब अल्फाबेट) के स्वामित्व वाले, विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के नए CEO बन गए है. उन्होंने सुसान वोजिकी का स्थान लिया है. सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) का अल्फाबेट के साथ एक लंबे सफ़र का अंत हो गया है. कथित तौर पर सुसान ने कंपनी के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को कंपनी शुरू करने के लिए अपने गैराज में जगह दी थी.
अपने पद से दिया इस्तीफा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने
इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक अंडरकवर टीवी स्टिंग ऑपरेशन के बाद से ही उनके ऊपर इस्तीफे का दबाव था. अभी तक बीसीसीआई की ओर से किसी को भी नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त नहीं किया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चेतन शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. टीवी स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े कई खुलासे किये थे, जिसके बाद से ही उन पर इस्तीफे का भारी दबाव था.
खास होगा 100 का आंकड़ा पुजारा के लिए
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में सबकी निगाहें भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर है, क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनके पास इतिहास रचने का मौका है. चेतेश्वर पुजारा अगर इस टेस्ट में शतक लगा देते है तो वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. गौरतलब है कि यह पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. अगर पुजारा इस टेस्ट में शतक लगाते है तो वह अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे. भारत के टेस्ट इतिहास में अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है.
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS