Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एप्पल का पहला रिटेल स्टोर, आईपीएल 2023 और हाइब्रिड सूर्यग्रहण आदि शामिल हैं.
भारत में Apple का पहला रिटेल स्टोर लांच
भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने खुद ग्राहकों का स्वागत किया और उनके लिए स्टोर का दरवाजा भी खोला. एप्पल ने पहले ही इस रिटेल स्टोर को शुरू करने की बात कही थी. यह रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एक मॉल में खोला गया है. एप्पल का पहला रिटेल आउटलेट (Apple BKC) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. साथ ही इस स्टोर को मुंबई के लोकल लुक के अनुसार डिज़ाइन किया गया है.
लखनऊ और चेन्नई के मैच की तारीख में हुआ बदलाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लखनऊ में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए, 4 मई को लखनऊ में खेले जाने वाले मैच की तारीख में बदलाव कर दिया है. यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था. लेकिन निकाय चुनाव की तारीख के कारण इसका आयोजन एक दिन पहले यानि 03 मई को किया जायेगा. इस बात की जानकारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने सोमवार को दी है. इसके पहले भी चुनाव में कारण खेलों की तारीखों में बदलाव किये गए है.
CSK से हारी RCB, बने 444 रन, टूटे कई रिकॉर्ड
बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के एक हाई वोल्टेज मैच में चार बार की चैंपियन CSK ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रन से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 6 विकेट पर 226 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी बैंगलोर की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 200 का आकड़ा पर किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी. मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 444 रन बने. जो आईपीएल 2023 के दोनों पारियों में बने बड़े रिकॉर्ड में से एक है.
अज्ञात शवों की पहचान के लिए DNA डेटाबेस लांच
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए, प्रदेश में अज्ञात शवों की पहचान के लिए एक DNA डेटाबेस तैयार किया है. साथ ही हिमाचल प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए इस प्रकार के डीएनए आधारित डेटा बेस की शुरुआत की है. इन मामलों से जुड़े प्रदेश के एक अधिकारी के अनुसार, यह प्रक्रिया पिछले वर्ष अप्रैल में शुरू की गई थी और इसके तहत अब तक अज्ञात शवों के 150 डीएनए सैंपल का डेटा कलेक्ट किया जा चुका है.
क्या है हाइब्रिड सूर्यग्रहण?
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण इस महीने की 20 तारीख को दिखाई देगा. खगोलशास्त्रियों का मानना है कि यह सूर्य ग्रहण 100 साल में पहली बार लगने जा रहा है जो अपने आप में एक अनोखा सूर्य ग्रहण है. वैसे तो सामान्य सूर्य ग्रहण लगते रहते है, लेकिन यह अपने आप में बेहद खास खगोलीय घटना है. इसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहा जा रहा है. यह हाइब्रिड सूर्यग्रहण प्रशांत और हिन्द महासागर के कुछ क्षेत्रों में 20 अप्रैल को दिखाई देगा. आइए जानते हैं कि हाइब्रिड सूर्यग्रहण क्या है और यह सामान्य सूर्य ग्रहण से कैसे अलग है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation