Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 18 जनवरी 2023 – रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह, डिप्टी NSA, कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफल्स

Jan 18, 2023, 19:48 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह, डिप्टी NSA और कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफल्स आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 18 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 18 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह, डिप्टी NSA और कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफल्स आदि शामिल हैं.

वायु गुणवत्ता निगरानी के लिए नई टेक्नोलॉजी लांच की आईटी मंत्रालय ने

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने हाल ही में वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली (AI-AQMS v1.0) के लिए नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है जो MeitY से समर्थित एक प्रोजेक्ट है. इस नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (Air Quality Monitoring System) टेक्नोलॉजी का विकास सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग-सी-डैक (कोलकाता) ने टैक्‍समिन (TeXMIN), आईएसएम, धनबाद के सहयोग से विकसित किया है.

5वें भारतीय बने दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल वनडे में

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया. शुभमन ने अपने 19वें वनडे मैच में दोहरा शतक लगाते हुए ODI में अपना सर्वाधिक स्कोर भी बना दिया है साथ ही उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा 208 रन बनाए. शुभमन गिल ने अपनी शानदार पारी के दौरान 19 चौके और 9 शानदार छक्के लगाये. गिल ने 149 गेंदों का सामना किया. उन्होंने ये रन 139.60 के स्ट्राइक रेट से बनाये है.

चुनावी तारीखों का ऐलान नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में

चुनाव आयोग ने आज तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग करायी जाएगी जबकि नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग करायी जाएगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए आज दोपहर 2.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. जिसके बाद इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. चुनावी नतीजे 02 मार्च को आएंगे.

डिप्टी NSA नियुक्त किये गए BSF के पूर्व डीजी पंकज कुमार सिंह

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह को दो वर्ष के लिए डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है. अब वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मिलकर काम करेंगे. देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और चीन के साथ LAC की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy National Security Advisor) के रूप में IPS पंकज सिंह की  नियुक्ति 14 जनवरी से ही प्रभावी हो गयी है.

कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफलों का निर्माण शुरू हुआ यूपी में

भारत-रूस जॉइंट वेंचर के तहत, उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरवा आर्डिनेंस फैक्ट्री में कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफलों (Kalashnikov AK-203 assault rifles) का निर्माण शुरू हो गया है. कलाश्निकोव एके-203 असॉल्ट राइफलों का यह निर्माण भारत और रूस के जॉइंट वेंचर इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) के तहत किया जा रहा है. हाल ही में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दावा किया था कि 5,000 AK-203 राइफलों की पहली खेप इस साल मार्च तक सेना को सौंप दी जाएगी.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News