Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 20 जनवरी 2023 – ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023, ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी, लो-इमिशन एयरप्लेन
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023, ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी और लो-इमिशन एयरप्लेन आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023, ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी और लो-इमिशन एयरप्लेन आदि शामिल हैं.
भारत का पहला कार्बन-न्यूट्रल ड्रोन हुआ लांच
भारत की सबसे बड़ी ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के प्लेटफार्म से पहले कार्बन-न्यूट्रल ड्रोन को लांच किया. WEF जैसे प्रतिष्टित प्लेटफार्म से इस तरह की लॉन्चिंग ग्लोबल लेवल पर भारत की कार्बन-न्यूट्रल प्रतिबद्धता को दर्शाता है. गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने बताया कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ साथ ग्लोबल लेवल पर इसकी लॉन्चिंग अधिक खास है. ड्रोन स्टार्टअप कंपनी, गरुड़ एयरोस्पेस ने 19 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के इंडियन सस्टेनेबिलिटी लाउंज में पहले कार्बन-न्यूट्रल ड्रोन का अनावरण किया.
'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवार्ड मिला ब्रिटिश-इंडियन मनीष तिवारी को
ब्रिटिश-इंडियन उद्यमी मनीष तिवारी को प्रतिष्टित 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उनके यह अवार्ड ब्रिटेन की राजधानी लन्दन में फाइनेंसियल सेंटर्स में उनके अहम् योगदान के लिए यह अवार्ड दिया गया है. मनीष तिवारी इस महीने की शुरुआत में लंदन के प्रतिष्ठित गिल्डहॉल में चेम्बरलेन कोर्ट रैंक में हाल ही में शामिल हुए है. यह अवार्ड पाने के बाद मनीष के कहा कि बहु-सांस्कृतिक विरासत के दम पर लंदन शहर का जारी है.
IPTV की सर्विस करेगा लांच रेलटेल, रेलवायर ग्राहकों के लिए
हाल ही में मिनी रत्न कंपनी रेलटेल (RailTel) ने रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. इस सुविधा की शुरुआत 26 जनवरी 2023 को की जाएगी. रेलवे, रेलवायर ब्रांड नाम के तहत वाई-फाई प्रदान करता है, जो दुनिया के सबसे बड़े वाई-फाई नेटवर्क में से एक है. इस सुविधा के तहत रेलवायर ग्राहकों को "उलका टीवी" (ULKA TV) ब्रांड के तहत IPTV की सर्विस शुरू की जा रही है. इसके लिए रेलटेल ने हैदराबाद के सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलाया है.
वर्ल्ड वाइड दूसरी रैंक मिली मुकेश अंबानी को
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में भारतीय बिज़नेसमैन के रूप में प्रथम स्थान मिला है जबकि वर्ल्ड वाइड वह इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. हाल ही में ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी, ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) ने ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 जारी की है जिसमें अमेरिकी टेक लीडर एनवीडिया (Nvidia) के जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang) ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
अगली पीढ़ी के लो-इमिशन एयरप्लेन का निर्माण करेगा नासा 2030 तक
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 2030 तक अगली पीढ़ी के लो-इमिशन एयरप्लेन का निर्माण करेगा जो यूएस को नेट-जीरो कार्बन इमिशन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा. इसके लिए नासा ने अमेरिका की विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इसके तहत दोनों मिलकर अगली पीढ़ी के कमर्शियल विमान का निर्माण करेंगे.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS