टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 05 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से शशि कपूर का निधन, संयुक्त सैन्य अभ्यास आदि शामिल है.
हरियाणा द्वारा अनुबंध आधारित नियुक्तियों में साक्षात्कार समाप्त करने की घोषणा
सरकारी विभागों में निचले स्तर की भर्तियों में साक्षात्कार खत्म करने के बाद अब प्रदेश सरकार ने अनुबंध आधार की नियुक्तियों में भी साक्षात्कार प्रणाली समाप्त करने की घोषणा की. इन नियुक्तियों का पूरा अधिकार विभागाध्यक्ष के पास होगा. अभी तक विभागाध्यक्ष स्वीकृत पदों पर एक वर्ष के लिए अनुबंध आधार पर कर्मचारियों की भर्ती की जा सकती थी लेकिन इसके लिए साक्षात्कार आवश्यक था. दो वर्ष के लिए स्वीकृत नियमित पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से मंजूरी लेनी पड़ती थी. अब सरकार ने साक्षात्कार की शर्त और वित्त विभाग से अनुमति लेने के नियम में बदलाव कर दिया है.
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) वैश्विक शरणार्थी समझौते से अलग होने की घोषणा की
अमेरिका ने 03 दिसम्बर 2017 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) वैश्विक शरणार्थी समझौते से अलग होने की घोषणा की है. उसका कहना है कि ओबामा के कार्यकाल में हुए इस समझौते के कई प्रावधान अमेरिका की अप्रवासन एवं शरणार्थी नीतियों और ट्रंप प्रशासन के अप्रवासन सिद्धांतों के खिलाफ हैं. गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन यूनेस्को और पेरिस जलवायु समझौता समेत कई वैश्विक प्रतिबद्धताओं से अलग हो चुका है.
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रम्प के यात्रा प्रतिबंध को मंजूरी प्रदान की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा छह मुस्लिम देशों के नागरिकों पर लगाए गये यात्रा प्रतिबंध को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी प्रदान की. कोर्ट ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध को पूरी तरह से लागू किया जा सकता है जबकि निचली अदालत में इस मामले की सुनवाई जारी है. गौरतलब है कि इससे चाड, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन सहित नॉर्थ कोरिया और वेनेजुएला के नागरिकों को अमेरिका का वीजा नहीं मिल सकेगा.
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता शशि कपूर का निधन
बॉलीवुड के लोकप्रिय वरिष्ठ अभिनेता शशि कपूर का 04 दिसम्बर 2017 को मुंबई में निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. लंबे समय से बीमार चल रहे शशि कपूर को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने शशि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया.
अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू
अमेरिका और दक्षिण कोरिया की वायु सेनाओं ने 04 दिसम्बर 2017 से अपना सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास शुरू कर दिया. यह पांच दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास हैं. इस अभ्यास में दोनों देशों के अत्याधुनिक 230 लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 24 स्टील्थ लड़ाकू विमान शामिल हैं. यह अभ्यास उत्तर कोरिया के लंबी दूरी के सफल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के छह दिन बाद हो रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation