टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 15 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से भूमि-खदान प्रतिबंध संधि, भारतीय ओलंपिक संघ आदि शामिल है.
श्रीलंका भूमि-खदान प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर करने वाला 163वां देश बना
श्रीलंका ने भूमि-खदान प्रतिबंध संधि सम्मेलन की सदस्यता के लिए अपनी सहमति दे दी और इसके साथ ही यह इस सम्मलेन का 163वां सदस्य देश बन गया है. श्रीलंका ने पिछले साल इस संधि सम्मेलन में भाग लेने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को लैंडमाइन क्लीयरेंस प्रोग्राम पर अपना समर्थन देने का वादा किया था.
दिल्ली सरकार द्वारा जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली वालों को 50% आरक्षण देने का प्रस्ताव
दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली वालों को आरक्षण मिलेगा. इस अस्पताल में दिल्ली वालों को 50 फीसदी का आरक्षण का प्रस्ताव है. दिल्ली स्थित जीबी पंत अस्पताल में 714 बेड हैं जिसमें से 357 बेड दिल्ली वालों के आरक्षित होंगे. जीबी पंत अस्पताल दिल्ली सरकार का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है.
नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बनें
अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के मुखिया नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के (आइओए) अध्यक्ष बन गए हैं. 14 दिसम्बर 2017 को सालाना आम सभा में हुई वोटो की गिनती में नरिंदर बत्रा आगे निकले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अनिल खन्ना को भारी मतों के अंतर से हराया. नरिंदर बत्रा को 142 वोट मिले और अनिल खन्ना को केवल 13 वोट ही मिल पाए.
एनजीटी ने हरिद्वार, ऋषिकेश में प्लास्टिक की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने 15 दिसम्बर 2017 को हरिद्वार, ऋषिकेश से उत्तरकाशी जिले के ऊपरी क्षेत्रों में गंगा नदी के पास प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. एनजीटी के द्वारा गंगा की स्वच्छता को लेकर यह बड़ा फैसला है. एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तरकाशी तक इस तरह की चीजों की बिक्री, विनिर्माण और भंडारण पर भी रोक लगा दी.
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 109वें स्थान पर
ओकला द्वारा जारी किए गए नवम्बर स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग 109वें स्थान पर है. फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में भारत 76वां स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2017 की शुरुआत में मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65 एमबीपीएस थी. नवम्बर में यह स्पीड बढ़ कर 8.80 एमबीएपस हो गई. भारत में इस तरह से मोबाइल डाउनलोड स्पीड में 15 फीसद का इजाफा देखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation