टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 24 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से 'सुरक्षित-शहर' योजना, दिवाला एवं दिवालियापन संहिता आदि शामिल है.
केंद्र सरकार ने आठ महानगरों में महिलाओं हेतु 'सुरक्षित-शहर' योजना शुरू की
केन्द्र सरकार ने देश के आठ महानगरों में महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित शहर’ योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में 22 नवम्बर 2017 को संचालन समिति की बैठक में महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में पुलिस और नागरिक प्रशासन के उपायों की प्रगति और उनकी विस्तृत समीक्षा की गई.
आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल हेतु पांच भारतीय फ़िल्में नामांकित
गोवा में आयोजित 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में पांच भारतीय फिल्मों का आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी मेडल पुरस्कार में प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया. शांति, सौहार्द और एकता के संदेश को कारगर तरीके से पेश करने की खिताब जीतने वाली फिल्म का मुकाबला हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी, फ्रेंच सहित कई भाषाओं की फिल्मों से होगा.
राष्ट्रपति ने दिवाला एवं दिवालियापन संहिता में संशोधन हेतु अध्यादेश को मंजूरी दी
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 23 नवंबर 2017 को दिवाला एवं दिवालियापन संहिता, 2016 में संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की. अध्यादेश का उद्देश्य अवांछनीय एवं बेईमान लोगों को उपर्युक्त संहिता के प्रावधानों का दुरुपयोग करने अथवा उन्हें निष्प्रभावी बनाने से रोकने के लिए आवश्यक हिफाजती इंतजाम करना है. संशोधनों का उद्देश्य उन लोगों को इसके दायरे से बाहर रखना है जिन्होंने जानबूझकर डिफॉल्ट किया है अथवा जो फंसे कर्जों (एनपीए) से संबंधित हैं और जिन्हें नियमों का अनुपालन न करने की आदत है और इस तरह जिन्हें किसी कंपनी के दिवाला संबंधी विवादों के सफल समाधान में बाधक माना जाता है.
मंत्रिमंडल ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के विस्तार को मंजूरी प्रदान की
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 नवंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योजना के विस्तार को मंजूरी प्रदान की. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के विस्तार के लिए वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 की अवधि में 1132.5 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है. इस अभियान के तहत पूरे देश में लैंगिक अनुपात सुधारने और लड़कियों की पढ़ाई लिखाई और सेहत ठीक रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. अभी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान 161 जिलों तक सीमित था.
200 सरकारी सेवाओं के लिए एक मोबाइल एप्प लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय साइबर स्पेस सम्मेलन में 23 नवम्बर 2017 को उमंग (UMANG) एप्प का शुभारंभ किया. इस एप्प के शुरुआत की घोषणा एक वर्ष पूर्व की गयी थी. उमंग एप्प की सहायता से लगभग सभी सरकारी कार्य घर बैठे किए जा सकेंगे. उमंग अर्थात् यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस को वर्ष 2016 में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने तैयार किया था. फिलहाल इस एप्प पर केन्द्र और राज्य सरकारों की 163 सेवाएं उपलब्ध हैं लेकिन और भी सुविधाओं को इससे जोड़ा जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation