टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 24 जून 2020

Jun 24, 2020, 18:50 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय रिज़र्व बैंक और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs in Hindi
Top Current Affairs in Hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय रिज़र्व बैंक और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

China ने अपनी बाइडू नेविगेशन उपग्रह प्रणालीहेतु अंतिम उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत स्थित जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से 23 जून 2020 को इस उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया. यह नेविगेशन के अरबों डॉलर के आकर्षक बाजार में हिस्सेदारी को लेकर चीन का एक बड़ा कदम है. दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत से लॉन्च की गई सेटेलाइट के फुटेज को सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने प्रसारित किया.

हालांकि, इस सैटेलाइट को पहले 16 जून को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते आखिरी समय इसके प्रक्षेपण को रद कर दिया गया. चीनी भाषा में बाइडू का मतलब ''सप्तर्षि'' है और यह उपग्रह बाइडू परिवार का 55वां और अंतिम उपग्रह था.

 

भारत अगले दो वर्षों में UNRWA को एक करोड़ डॉलर देगा

इस सम्मेलन के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का भी जिक्र आया. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि कोविड-19 महामारी दुनिया भर में कहर बरपा रही है. सरकारें अपने-अपने देशों के लोगों की स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए संसाधनों को बढ़ा रही हैं.

वर्तमान में भारत, फिलिस्तीन में संस्थानों, सेवाओं और प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता निर्माण का कार्य कर रहा है. इसके अतिरिक्त फिलिस्तीनी पेशेवरों को तकनीकी और वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहा है. भारत-फिलिस्तीन संबंध प्रारंभ से ही काफी घनिष्ठ रहे हैं.

 

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब RBI की निगरानी में सभी को-ऑपरेटिव बैंक

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सहकारी बैंकों के आरबीआइ के अंतर्गत आने से सहकारी बैंकों में ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा. आरबीआई की शक्तियां जैसे अनुसूचित बैंकों पर लागू होती हैं, वैसे ही सहकारी बैंकों पर भी लागू होंगी. उन्होंने कहा कि बताया कि देश में 1482 शहरी सहकारी बैंक और 58 बहु-राज्यीय सहकारी बैंक हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुद्रा लोन करीब 18 से 20 करोड़ लोगों को मिला है. 9 करोड़ 33 लाख लोगों को शिशु लोन मिला है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिशु लोन के योग्य लाभार्थियों को 12 महीनों के लिए ब्याज में दो प्रतिशत की छूट प्रदान करने का फैसला लिया है.

 

राजस्थान में शुरू होगी इंदिरा रसोई योजना, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  (Coronavirus Pandemic) के मद्देनजर हुए लॉकडाउन और उसके बाद बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या से निपटने हेतु इस की शुरूआत की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस योजना पर प्रति वर्ष 100 करोड़ रूपये खर्च करेगी.

तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता के समय अम्मा रसोई योजना शुरू की गई थी. यह योजना कई साल से तमिलनाडु में सफलतापूर्वक चल रही है. तमिलनाडु में अम्मा रसोई योजना के तहत पूरे प्रदेश में जरूरतमंदरों को सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News