जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-कट्टरपंथी संगठन तालिबान और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने निम्न में से किस देश पर पूर्ण रूप से कब्ज़ा कर लिया है?
a. अफगानिस्तान
b. पाकिस्तान
c. इराक
d. ताजिकिस्तान
2.भारतीय टीम को वर्ष 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले निम्न में से किस क्रिकेटर ने 28 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
a. पृथ्वी शॉ
b. सूर्यकुमार यादव
c. उन्मुक्त चंद
d. ईशान किशन
3.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस राज्य के रायगढ़ में करनाला नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. महाराष्ट्र
4.भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में कितने स्थान पर पहुंच गए हैं?
a. चौथे
b. दूसरे
c. तीसरे
d. सातवें
5.शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों (Community Forest Resource Rights) को मान्यता देने वाला पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. छत्तीसगढ़
d. असम
6.विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 मई
c. 25 दिसंबर
d. 13 अगस्त
7.हाल ही में भारत सरकार ने प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में आयोजित करने की घोषणा की है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 14 अगस्त
d. 15 जुलाई
8.हाल ही में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किस राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाहन स्क्रैपिंग नीति का शुभारंभ किया?
a. पंजाब
b. गुजरात
c. दिल्ली
d. असम
उत्तर-
1.a. अफगानिस्तान
तालिबान ने अफगानिस्तान पर लगभग दो दशक बाद फिर कब्जा जमाया है. सितंबर, 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और अन्य जगहों पर अलकायदा आतंकियों के हमला किया था. इसके बाद अफगानिस्तान पर अमेरिकी हमले के बाद तालिबान को सत्ता छोड़कर भागना पड़ा था. अमेरिका ने 20 साल बाद अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाया तो तालिबान ने फिर कब्जा जमा लिया.
2.c. उन्मुक्त चंद
भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने 13 अगस्त 2021 को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. वे अब अमेरिका में टी-20 लीग में खेलते दिखाई देंगे. वे अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट (MLC) 2021 में खेलेंगे. उन्होंने सिलिकान वैली स्ट्राइकर के साथ करार किया है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल चुके हैं. माइनर लीग क्रिकेट चैंपियशिप अमेरिका का राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट है.
3.d. महाराष्ट्र
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में करनाला नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. रिजर्व बैंक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि करनाला सहकारी बैंक को सभी कामकाज बंद करने के निर्देश दिये जा चुके हैं. रिजर्व बैंक ने बताया है कि 95 प्रतिशत जमाकर्ताओं को जमा बीमा और साख गारंटी निगम से अपनी पूरी जमा राशि मिल जाएगी. करनाला नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस अपर्याप्त पूंजी और आय की संभावना न होने के कारण रद्द किया गया है.
4.b. दूसरे
विश्व एथलेटिक्स ने भाला फेंक पुरुष एथलीटों की ताजा रैंकिंग जारी की है. वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने 14 एथलीटों के पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है. खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से पहले नीरज की रैकिंग 16 थी.
5.c. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों (Community Forest Resource Rights) को मान्यता देने वाला पहला राज्य बन गया है. राज्य सरकार ने 4,127 हेक्टेयर जंगल में फैले धमतरी जिले के निवासियों के अधिकारों को मान्यता दी. राज्य सरकार ने सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मुख्य क्षेत्र के भीतर 5,544 हेक्टेयर वन के सामुदायिक संसाधन अधिकारों को भी मान्यता दी है. कोई भी वन संसाधन जिसे आदिवासी और अन्य वनवासी समुदाय आजीविका के लिए उपयोग करते हैं और जिस पर निर्भर करते हैं, उसे सामुदायिक वन संसाधन के रूप में जाना जाता है.
6.d. 13 अगस्त
विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है. यह दिन अंग दान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को मृत्यु के बाद अंग दान करने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन सभी को आगे आने और अपने कीमती अंगों को दान करने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है क्योंकि एक अंग दाता आठ लोगों की जान बचा सकता है.
7.c. 14 अगस्त
हाल ही में भारत सरकार ने प्रतिवर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में आयोजित करने की घोषणा की है. इसके आयोजन का उद्देश्य विभाजन के दौरान आम जनमानस द्वारा झेले गए दर्द और पीड़ा को याद करना है. अगस्त 1947 में जब अंततः ब्रिटिश शासकों ने भारत छोड़ा तो देश को दो स्वतंत्र राष्ट्र राज्यों में विभाजित कर दिया गया- भारत और पाकिस्तान.
8.b. गुजरात
हाल ही में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाहन स्क्रैपिंग नीति का शुभारंभ किया. शिखर सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत वाहन स्क्रैपिंग बुनियादी ढाँचे की स्थापना के लिये निवेश को प्रोत्साहित करना है. इस नीति के तहत 51 लाख हल्के मोटर वाहन (LMV) शामिल होने का अनुमान है जो 20 वर्ष से अधिक पुराने हैं और अन्य 34 लाख LMV 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation