पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय ने 1 अगस्त 2016 को निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीएफसी बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. राय आईडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे.
वे 28 फरवरी 2016 को बैंक बोर्ड ब्यूरो के अध्यक्ष नियुक्त किये गए थे.
विनोद राय के बारे में:
• विनोद राय का जन्म 23 मई 1948 को हुआ था.
• वे भारत के 11वें नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक थे. वे इस पद पर 7 जनवरी 2008 से 22 मई 2013 तक थे.
• वे संयुक्त राष्ट्र के बाहरी लेखापरीक्षकों के अध्यक्ष हैं.
• वे दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से अर्थशास्त्र में एम०ए० हैं.
• इसके अतिरिक्त उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की उपाधि भी प्राप्त कर रखी है.
• वे 1972 बैच के आई०ए०एस० अधिकारी है तथा कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं.
• वे रेलवे काया कल्प परिषद के सदस्य भी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation