Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमे हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2023, भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन, रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास और रवि कुमार आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन किस टेक स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया है?
(a) स्काईलार्क ड्रोन
(b) तेजा एयरोस्पेस एंड डायनेमिक्स
(c) आईजी ड्रोन्स
(d) गरुड़ एयरोस्पेस
2. दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) बाबर आजम
(b) हैरी ब्रूक
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) ट्रैविस हेड
3. हाल ही में हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2023 जारी किया गया, इसमें भारत की रैंक क्या है?
(a) 80वां
(b) 81वां
(c) 84वां
(d) 85वां
4. पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नया MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विजय कुमार
(b) आरएस सोढ़ी
(c) सुरिंदर चावला
(d) मृदुला कोचर
5. कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) क़ुर्रतुलैन हैदर
(b) केदारनाथ सिंह
(c) रहमान राही
(d) अली सरदार जाफरी
6. पीएम मोदी ने रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस क्रूज की यात्रा किस शहर में समाप्त होगी?
(a) पटना
(b) कोलकाता
(c) डिब्रूगढ़
(d) गुवाहाटी
7. शांति कुमारी को किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) असम
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) हिमाचल प्रदेश
8. आईटी की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?
(a) जेन फ्रेजर
(b) रवि कुमार
(c) शांतनु नारायण
(d) ओलिवर जिप्सी
9. भारत की कौन सी खिलाड़ी ने हाल ही में प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का टाइटल जीता है?
(a) दीपिका पल्लिकल
(b) कृष्णा मिश्रा
(c) अद्विता शर्मा
(d) अनाहत सिंह
10. नासा ने किसे अपना नया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट नियुक्त किया है?
(a) एसी चरणिया
(b) सुब्रमण्यन चंद्रशेखर
(c) राजा चारी
(d) सौम्या स्वामीनाथन
उत्तर:-
1. (c) आईजी ड्रोन्स
टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) ने हाल ही में भारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन (5G-enabled drone) को विकसित किया है जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है. इस ड्रोन को स्काईवॉक (Skyhawk) नाम दिया गया है जिसका उपयोग रक्षा और चिकित्सा अनुप्रयोगों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है. यह ड्रोन एक बार में 10 किलो का पेलोड लेकर लगभग पांच घंटे तक उड़ान भर सकता है. यह ड्रोन अपनी अधिकतम गति से 100 किमी की यात्रा 12 से 15 मिनट में तय कर सकता है. आईजी ड्रोन्स भारत की एक ड्रोन सर्वेक्षण, मैपिंग और इंस्पेक्शन की सुविधा प्रदान करने वाली टेक कंपनी है.
2. (b) हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के उभरते स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है. दिसंबर 2022 के मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के दो अन्य दावेदारों में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड थे. 23 वर्षीय ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 468 रन बनाये थे. पाकिस्तान के खिलाफ ब्रुक को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
3. (d) 85वां
हाल ही में हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2023 (Henley Passport Index) जारी किया गया है. इस रैंकिंग में जापान के पासपोर्ट को प्रथम स्थान मिला है. जापान लगातार पांचवें साल अपनी टॉप पोजीशन बनाएं रखा है. भारत के पासपोर्ट को इस रैंकिंग में 85वां स्थान मिला है. रैंकिंग में फ्री वीजा एंट्री को आधार बनाया गाया है. सिंगापुर और साउथ कोरिया इस रैंकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. यूएस का पासपोर्ट इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स लंदन स्थित हेनली एंड पार्टनर्स द्वारा प्रतिवर्ष तैयार किया जाता है.
4. (c) सुरिंदर चावला
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के नए एमडी और सीईओ के रूप में सुरिंदर चावला को नियुक्त किया गया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने यह नियुक्ति की है. उनकी नियुक्ति PPBL की लीडरशिप टीम को मज़बूत करने और टेक्नोलॉजी क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से की गयी है. चावला की नियुक्ति 3 साल के कार्यकाल के लिए की गयी है. चावला ने एचडीएफसी बैंक में प्रमुख वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर लगभग 12 वर्ष बिताए है साथ ही वह RBLबैंक के साथ भी जुड़े थे.
5. (c) रहमान राही
प्रसिद्ध कवि और कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रोफेसर रहमान राही का निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. उन्होंने कई कविता संग्रह लिखे और कुछ प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं का कश्मीरी भाषा में अनुवाद किया उनका जन्म 6 मई, 1925 को हुआ था. उन्हें उनके संग्रह 'सियाह रूद जेरेन मंज़' (इन ब्लैक ड्रिज़ल) के लिए 2007 में देश का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें 2000 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. वर्ष 1965 में पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता जी शंकर कुरुप थे.
6. (c) डिब्रूगढ़
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास की यात्रा वाराणसी से शुरू हो गई है जो लगभग 3,200 किलोमीटर का सफर तय करेगी. अपनी इस 51 दिनों की एतिहासिक यात्रा के दौरान यह रिवर क्रूज 27 रिवर सिस्टम से होते हुये बांग्लादेश के रास्ते अपने डेस्टिनेशन असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
7. (c) तेलंगाना
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए शांति कुमारी को तेलंगाना का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. शांति कुमारी ने राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला. शांति कुमारी निवर्तमान सोमेश कुमार का स्थान लिया है जिन्हें केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने तेलंगाना सरकार की सेवा से मुक्त कर दिया है.
8. (b) रवि कुमार
आईटी की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant)ने इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार को सीईओ और बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. कुमार ने दोनों भूमिकाओं में ब्रायन हम्फ्रीज़ (Brian Humphries) का स्थान लिया. कुमार इंफोसिस में 20 साल के करियर के बाद कॉग्निजेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने विभिन्न नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं. वह जनवरी 2016 से अक्टूबर 2022 तक इंफोसिस के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था.
9. (d) अनाहत सिंह
भारत की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का टाइटल जीत लिया है. अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में मिस्र की सोहेला हजेम को 3-1 से हराकर यह टाइटल अपने नाम किया है. ब्रिटिश जूनियर ओपन में यह उनका तीसरा फाइनल था. इस ख़िताब के साथ वह ब्रिटिश ओपन स्क्वैश में दो खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गयी है. इससे पहले जोशना चिनप्पा (Joshna Chinappa) यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है. अनाहत सिंह पिछले साल बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट बनी थीं.
10. (a) एसी चरणिया
भारत-अमेरिकी एयरोस्पेस एक्सपर्ट एसी चरणिया (AC Charania)को नासा के नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्हें नासा के मुख्यालय में कार्यक्रमों और प्रौद्योगिकी नीति के प्रमुख बिल नेल्सन के मुख्य सलाहकार के रूप में नामित किया गया है. इससे पूर्व वह रिलाएबल रोबोटिक्स (Reliable Robotics) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. साथ ही वह ब्लू ओरिजिन के साथ भी काम किया है. वह जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक और मास्टर डिग्री होल्डर है.
इसे भी देखें:
Miss Universe 2022: यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल चुनी गयी मिस यूनिवर्स, इस भारतीय ने पहनाया ताज
MV Ganga Vilas: जानें एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज के बारें में, जिसे पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation