Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 13 फरवरी से 19 फरवरी 2023

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें यूट्यूब के नए सीईओ, रेयाना बरनावी, AI चैटबॉट 'आधार मित्र' और ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 13 फरवरी से 19 फरवरी 2023
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 13 फरवरी से 19 फरवरी 2023

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें यूट्यूब के नए सीईओ, रेयाना बरनावी, AI चैटबॉट 'आधार मित्र' और ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

1. किस भारतीय-अमेरिकी को यूट्यूब के नए सीईओ के रूप में चुना गया है?
(a) शांतनु नारायण
(b) नील मोहन 
(c) जॉर्ज कुरियन 
(d) राज सुब्रमण्यम 

2. भारत के किस टेक स्टार्टअप ने एयरो इंडिया 2023 शो में सौर-संचालित ड्रोन 'सूरज' का अनावरण किया?
(a) अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज
(b) गरुड़ एयरोस्पेस 
(c) आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी
(d) ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन

3. बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(a) शेख हसीना 
(b) शहाबुद्दीन अहमद
(c) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू 
(d) ए के एम नुरुल इस्लाम

4. सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्षयात्री कौन है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एक मिशन में शामिल है?
(a) जेसिका मीर
(b) रेयाना बरनावी 
(c) नोरा अल मटरूश
(d) जैस्मीन मोगबेली

5. कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बने है?
(a) के.एल राहुल 
(b) रोहित शर्मा 
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) चेतेश्वर पुजारा 

6. किसे हाल ही में जनवरी महीने के ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) शुभमन गिल 
(b) मोहम्मद सिराज 
(c) डेवोन कॉनवे 
(d) विराट कोहली 

7. किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) जर्मनी 
(b) कनाडा 
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत  

8. 'स्वस्थ मन, स्वस्थ घर' किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक पहल है?
(a) आयुष मंत्रालय 
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 
(c) शिक्षा मंत्रालय 
(d) गृह मंत्रालय  

9. पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया, इसका थीम क्या है?
(a) 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज' 
(b) 'एयरो शो फॉर बिलियन अपॉर्चुनिटीज' 
(c) 'द रनवे ऑफ़ आत्मनिर्भर भारत'
(d) 'ट्रेड एक्स्पो एंड डिफेंस एक्स्पो शो' 

10. हाल ही में UIDAI द्वारा जारी नए AI चैटबॉट का नाम क्या है?
(a) 'आधार सहयोगी' 
(b) 'आधार मित्र' 
(c) 'आधार साथी' 
(d) 'आधार मदद' 

उत्तर:-

1. (b) नील मोहन 

भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) को Google (अब अल्फाबेट) के स्वामित्व वाले, विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के नए CEO के रूप में चुना गया है. उन्होंने सुसान वोजिकी का स्थान लिया है. इससे पहले, मोहन यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे. नील मोहन वर्ष 2008 में गूगल से जुड़े थे और उन्हें वर्ष 2015 में यूट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था. उन्होंने यूट्यूब मेम्बरशिप सर्विस यूट्यूब प्रीमियम, म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस, यूट्यूब किड्स जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स के लांच में अहम भूमिका निभाई है.  

2. (b) गरुड़ एयरोस्पेस 

गरुड़ एयरोस्पेस ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 शो में अपने नवीनतम सौर-संचालित मानव रहित टोही हवाई जे- ग्लाइडर - सूरज (SURAJ) का अनावरण किया.  डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष और रक्षामंत्री के वर्तमान प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ सतीश रेड्डी ने इस ड्रोन का अनावरण किया. यह ड्रोन हाई एल्टीट्यूड वाला आईएसआर ड्रोन है जिसे विशेष रूप से निगरानी कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है. ड्रोन के जे-आकार वाले पंख सौर ऊर्जा से चलने वाले सेल से लैस हैं. गरुड़ एयरोस्पेस भारत का एक मानव-केंद्रित ड्रोन स्टार्टअप है, इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गयी थी.

3. (c) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू 

बांग्लादेश में मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू को निर्विरोध देश का 22वां राष्ट्रपति चुना गया है. 74 वर्षीय चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे. बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा. चुप्पू का जन्म 10 दिसंबर 1949 को तत्कालीन पूर्वी बंगाल, डोमिनियन ऑफ पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) के पबना जिले में हुआ था. चुप्पू बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम में भी भाग लिया था. बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा. 

4. (b) रेयाना बरनावी 

सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्षयात्री, रेयाना बरनावी (Rayyana Barnawi) है जिन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा जा रहा है. रेयाना बरनावी इस साल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 10 दिवसीय मिशन पर साथी अली अल-कर्नी (Ali Al-Qarni) के साथ जायेंगी. सऊदी अरब के दोनों अंतरिक्ष यात्री 2023 की दूसरी तिमाही में स्पेस स्टेशन की यात्रा करेंगे, जो AX-2 स्पेस मिशन के क्रू में शामिल हैं.  बरनावी ne यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो से बायोमेडिकल साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की है. फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा क्रू मेंबर्स को स्पेस स्टेशन भेजा जायेगा.  

5. (d) चेतेश्वर पुजारा 

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भारत की ओर से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. चेतेश्वर पुजारा ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना वनडे डेब्यू क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ 01 अगस्त, 2013 को किया था. अगर पुजारा इस टेस्ट में शतक लगाते है तो वह अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे.

6. (a) शुभमन गिल 

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और T20 फॉर्मेट में शानादर प्रदर्शन के लिए जनवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जनवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के अन्य दावेदारों में गिल के हमवतन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे थे, लेकिन गिल ने दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता. इंग्लैंड की युवा सनसनी ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जनवरी 2023 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है. 

7. (d) भारत  

भारत को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. यह फैसला सामाजिक विकास आयोग की 13वीं पूर्ण बैठक-61वें सत्र में लिया गया. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने भारत की ओर से आभार व्यक्त किया. आयोग के 61वें सत्र की अध्यक्षता, कतर की राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि आलिया अहमद बिन सैफ अल-थानी (Alya Ahmed bin Saif Al-Thani) ने की. संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) UN के छह प्रमुख अंगों में से एक है.  

8. (b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 

"स्वस्थ मन, स्वस्थ घर" नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 तक चलने वाला एक वर्ष का अभियान है.  यह 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. यह नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 के अनुरूप है साथ ही यह फिट इंडिया मूवमेंट, 2019 पर केंद्रित है. "स्वस्थ मन, स्वस्थ घर" अभियान के तहत, देश भर में 1.56 लाख आयुष्मान भारत - स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में हर महीने की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा.

9. (a) 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो - एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का भव्य उद्घाटन किया. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मेगा एयर शो के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व किया. इस मेगा शो में 731 एग्जीविटर्स भाग ले रहे है, जिसमें 633 डोमेस्टिक और 98 इंटरनेशनल लेवल के है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, एयरो इंडिया 2023 का थीम "द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज" (The Runway to a Billion Opportunities) है. इस मेगा एयरो इंडिया 2023 में 80 से अधिक देश भाग ले रहे है.

10. (b) 'आधार मित्र' 

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने 'आधार मित्र' नामक एक नया AI/ML-आधारित चैटबॉट लॉन्च किया है. एआई-संचालित चैटबॉट की मदद से कोई भी आधार नामांकन की स्थिति, आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति को ट्रैक करने और नामांकन केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर सकता है. आधार मित्र त्वरित और स्वचालित प्रतिक्रिया प्रदान करेगा. वर्तमान में यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है.

यह भी पढ़े:

Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 12 फरवरी से 18 फरवरी 2023

Ind vs Aus: पुजारा के लिए खास होगा 100 का आंकड़ा, एक साथ बना सकते हैं दो-दो रिकॉर्ड

Ind vs Aus: टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन और जडेजा ने बनाये ये रिकॉर्ड, विशेष क्लब में हुए शामिल

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play