Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 12 फरवरी से 18 फरवरी 2023

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से एयर इंडिया-बोइंग लैंडमार्क डील,कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म 'वायुलिंक', चैटजीपीटी-संचालित AI चैटबॉट Lexi, और ICC अवार्ड आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 12 फरवरी से 18 फरवरी 2023
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 12 फरवरी से 18 फरवरी 2023

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से एयर इंडिया-बोइंग लैंडमार्क डील,कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म 'वायुलिंक', चैटजीपीटी-संचालित AI चैटबॉट Lexi, और ICC अवार्ड आदि शामिल हैं.

1. भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन

पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया के सबसे बेहतर एक्सप्रेसवे में से एक है जो विकासशील भारत की भव्य तस्वीर पेश करता है. पीएम मोदी ने दौसा, राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन (Delhi–Dausa–Lalsot section) को राष्ट्र को समर्पित किया. इसकी लम्बाई  246 किलोमीटर है. यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जिसकी कुल लम्बाई 1,386 किमी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) भारत में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की नोडल एजेंसी है.

2. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा

हिट मैन के नाम से मशहूर, भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया, इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. रोहित ने सितंबर 2021 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ, टेस्ट में अपना 08वां शतक लगाया था. इंटरनेशनल लेवल की बात करें तो रोहित से पहले तीन क्रिकेटर यह उपलब्धि हासिल कर चुके है. जिसमें साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और पाकिस्तान के बाबर आज़म शामिल है.

3. Lexi, भारत का पहला ChatGPT-संचालित AI चैटबॉट हुआ लांच

भारत में Lexi नामक चैटजीपीटी-संचालित एआई चैटबॉट लांच हो गया है. चैटजीपीटी-संचालित भारतीय चैटबॉट को फिनटेक कंपनी वेलोसिटी (Velocity) ने लांच किया है. इसे चैटजीपीटी का भारतीय संस्करण माना जा रहा है. वेलोसिटी ने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इसके बारें में जानकारी दी है, यह चैटबॉट ईकॉमर्स संस्थापकों को सरल तरीके से व्यावसायिक जानकारी प्रदान करने में सक्षम है.  एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चैटजीपीटी दो महीने के भीतर 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गया है और 590 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. 

4. दीप्ति शर्मा T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बनी

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रचते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दीप्ति T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गयी है. दीप्ति शर्मा ने यह उपलब्धि आईसीसी महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप B के एक अहम मुकाबले में हासिल किया. उन्होंने यह मुकाम भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया. दीप्ति शर्मा T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेनें वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गयी है. इससे पहले लेग स्पिनर पूनम यादव ने भारत की ओर से 98 विकेट लिए है. पुरुष क्रिकेट की बात करें तो अभी भारत की ओर से युजवेंद्र चहल के नाम T20I फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

5. एयर इंडिया-बोइंग लैंडमार्क डील

एयर इंडिया ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ विमान खरीद की एक लैंडमार्क डील की है. यह डील $34 बिलियन की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस डील को ऐतिहासिक समझौता करार दिया है. इस डील के तहत 20 बोइंग 787s और 10 बोइंग 777-9s वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट और 190 बोइंग 737 मैक्स सिंगल-आइज़ल एयरक्राफ्ट (Single-aisle aircraft) की खरीद को मंजूरी दी गयी है. बोइंग B777/787s बोइंग विमानों को GE Aerospace और B737 Max को CFM इंटरनेशनल द्वारा संचालित किया जाएगा.  इस डील से पहले एअर इंडिया ने फ्रांस की एयरबस से 250 विमान के खरीद की डील की थी.  

6. विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी

पहला महिला प्रीमियर लीग (WPL) 4 मार्च से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ शुरू होगा. एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. विमेन्स प्रीमियर लीग में पांच टीमें है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस शामिल है. पहले सीज़न में विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ़ मैच खेले जायेंगे जिनका आयोजन 23 दिनों की अवधि के बीच किया जायेगा. 

7. शहाबुद्दीन चुप्पू चुने गए बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति

बांग्लादेश में मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू को निर्विरोध देश का 22वां राष्ट्रपति चुना गया है. मुख्य चुनाव आयोग ने पूर्व न्यायाधीश और स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू के नाम की घोषणा की है. 74 वर्षीय चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त काज़ी हबीबुल अवल ने बांग्लादेश के निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में चुप्पू  के नाम की घोषणा की है. मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू ने जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने स्वतंत्र भ्रष्टाचार विरोधी आयोग के आयुक्त के रूप में कार्य किया था. चुप्पू का जन्म 10 दिसंबर 1949 को तत्कालीन पूर्वी बंगाल, डोमिनियन ऑफ पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) के पबना जिले में हुआ था.

8. शुभमन गिल, जनवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित 

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और T20 फॉर्मेट में शानादर प्रदर्शन के लिए जनवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जनवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के अन्य दावेदारों में गिल के हमवतन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे थे, लेकिन गिल ने दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता. गिल ने जनवरी माह में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह शानदार सम्मान हासिल किया, जिसमें उनके तीन शानदार शतक भी शामिल है. इंग्लैंड की युवा सनसनी ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जनवरी 2023 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है. 

9. ऐतिहासिक बदलाव, सऊदी अरब पहली बार महिला को भेजेगा स्पेस स्टेशन

सऊदी अरब अब बदलाव के दौर में है, जिसकी मिसाल पेश करते हुए सऊदी अरब अपने देश से पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को स्पेस स्टेशन भेजने जा रहा है. सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्षयात्री, रेयाना बरनावी (Rayyana Barnawi) है जिन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा जा रहा है. रेयाना बरनावी इस साल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 10 दिवसीय मिशन पर साथी अली अल-कर्नी (Ali Al-Qarni) के साथ जायेंगी. सऊदी अरब का यह प्रयास अति-रूढ़िवादी छवि को सुधारने के एक प्रतिक के रूप में देखा जा रहा है. अरब देशों की बात करें तो यूएई वर्ष 2019 में में अपने एक नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने वाला पहला अरब देश बना था. यूएई के नक्शेकदम पर चलते हुए अब सऊदी अरब दूसरा देश बनने जा रहा है.   

10. वायुसेना ने लांच किया 'वायुलिंक' सिस्टम

इंडियन एयर फ़ोर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्वदेश निर्मित जैमर-प्रूफ कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म 'वायुलिंक' (Vayulink) लांच किया है. जो खराब मौसम में भी बेस स्टेशन के साथ कनेक्टिविटी को बनाये रखने में मदद करेगा. वायलिंक एक एड-हॉक डेटा लिंक कम्युनिकेशन सिस्टम है, जो एक विमान में स्थापित होने पर, सुरक्षित चैनल पर एन्क्रिप्टेड ट्रैफ़िक डेटा के साथ-साथ अन्य विमानों की स्थिति को बताने में मदद करता है. जैमर-प्रूफ प्लेटफॉर्म 'वायुलिंक' डेटा लिंक संचार भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) का उपयोग करता है, जिसे नाविक (NAVIC) भी कहा जाता है. स्वदेशी जैमर-प्रूफ कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म 'वायुलिंक' देश की तीनों सेनाओं को मदद करेगा.

इसे भी पढ़े:

Current Affairs Hindi One Liners: 17 फ़रवरी 2023 - यूट्यूब के नए सीईओ, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 17 February 2023 - चेतन शर्मा, यूट्यूब के नए सीईओ, AI चैटबॉट 'आधार मित्र'

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play