व्हाट्सऐप (WhatsApp) हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है. इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का फीचर लांच किया है. इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते है.
यह नया फीचर आपके वीडियो कॉल के अनुभव को और खास बना देगा, इस नए फीचर को फेज वाइज लांच किया जा रहा है. व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग (WhatsApp screen sharing) फीचर आने वाले समय में माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और ज़ूम जैसे प्लेटफार्म को टक्कर देगा.
क्या है व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर?
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग का नया फीचर पेश कर दिया है. इस नए फीचर की मदर से व्हाट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते है.
क्या है इसमें खास?
यह फीचर क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपयुक्त है, जो उपयोगकर्ताओं को कॉल पर एक या अधिक व्यक्तियों को आसानी से अपनी स्क्रीन को लाइव दिखाने में सक्षम बनाती है. साथ ही वीडियो कॉल से जुड़े यूजर्स डॉक्यूमेंट, पिक्चर्स, और अन्य डेटा भी शेयर कर सकते है.
यह फीचर वीडियो कॉल के लिए लैंडस्केप मोड को भी सपोर्ट करता है. डेस्कटॉप प्लेटफ़ॉर्म से स्क्रीन साझा करते समय यह फीचर आपके अनुभव को और खास बना देता है.
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपने फोन में इंस्टाल करना होगा. इसके बाद यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर का ऑप्शन मिल जायेगा. वीडियो कॉल के दौरान, यूजर्स को स्क्रीन के नीचे एक नया 'शेयर' आइकन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप स्क्रीन शेयर एक्सेस दे सकते है. ऐसा करने पर वीडियो कॉल से जुड़ा दूसरा यूजर आपकी स्क्रीन को लाइव देख सकेगा.
फेज-वाइज लांच किया जा रहा नया फीचर:
इस नए फीचर को व्हाट्सऐप फेज-वाइज लांच कर रहा है. जबकि कुछ लोग इसे पहले से ही इस फीचर को यूज़ कर रहे है. जल्द ही यह नया फीचर हर एक व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जायेगा.
गूगल मीट जैसे ऐप्स को देगा टक्कर:
व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर अब माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और ज़ूम जैसे प्लेटफार्म को टक्कर देगा. पहले यूजर्स स्क्रीन शेयरिंग के लिए Google मीट और ज़ूम जैसे ऐप्स पर निर्भर रहते थे लेकिन व्हाट्सऐप के इस नए फीचर ने अब एक नई रेस शुरू कर दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation