संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) द्वारा हाल ही में 'एवरी चाइल्ड अलाइव' (द अर्जेंट नीड टू ऐंड न्यूबॉर्न डैथ्स) नामक रिपोर्ट जारी की गयी. इस रिपोर्ट अनुसार नवजात शिशुओं के लिए जापान जहां सबसे सुरक्षित देश है वहीं पाकिस्तान सबसे खतरनाक देश है.
इस रिपोर्ट में जापान, आइसलैंड और सिंगापुर को जन्म के लिए सबसे सुरक्षित देश बताया गया है जहां जन्म लेने के पहले 28 दिन में प्रति हजार बच्चों पर मौत का केवल एक मामला सामने आता है.
रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष विश्व में 26 लाख बच्चों की मौत जन्म लेने के एक महीने के अंदर हो जाती है जबकि लगभग 26 लाख बच्चे हर साल मृत ही पैदा होते हैं.
यूनिसेफ रिपोर्ट के प्रमुख तथ्य
• यूनिसेफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान, आइसलैंड और सिंगापुर में जन्मे किसी बच्चे की तुलना में पाकिस्तान में जन्मे बच्चे की पहले महीने में मौत हो जाने की आशंका करीब 50 गुना अधिक है.
• रिपोर्ट के अनुसार उच्च आय वाले देशों में औसत नवजात मृत्युदर प्रति 1,000 पर तीन है, वहीं कम आय वाली श्रेणी में आने वाले देशों में यह दर 27 प्रति 1,000 है.
• रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में रोजाना करीब 7000 नवजात बच्चे अपनी जान गंवा बैठते हैं.
• यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान में नवजात बच्चों को जीवित रखने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
• 80 प्रतिशत बच्चों की जान बचाई जा सकती है यदि प्रशिक्षित डाक्टरों, नर्सों आदि के माध्यम से किफायती, गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जायें. प्रसव से पहले मां और प्रसव के बाद जच्चा—बच्चा को पोषण, साफ जल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें.
• सर्वाधिक मृत्युदर वाले 10 देशों में आठ उप-सहारा अफ्रीकी देश हैं और दो दक्षिण एशिया के हैं.
भारत के संदर्भ में रिपोर्ट
• भारत में नवजात मृत्यु दर 25.4 है, अर्थात हर 1000 जीवित बच्चों में 25.4 की मौत हो जाती है.
• इस सूची में भारत का 12वां स्थान है.
• संख्या के लिहाज से वर्ष 2016 में नवजात की मौतों के मामले में भारत पहले नंबर पर रहा.
• भारत में इस साल 6,40,000 नवजातों की मृत्यु के मामले दर्ज किए गए.
• यहां नवजात मृत्यु दर 25.4 प्रति हजार रही.
• इस दौरान दुनियाभर में जन्म लेने के कुछ समय या दिनों के भीतर मौत के 24 फीसदी मामले भारत में दर्ज किए गए.
• इस वर्ष संख्या के मामले में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहा, यहां इस साल 2,48,000 शिशुओं की जन्म के कुछ समय बाद मौत हो गई.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
सबसे अधिक शिशु मृत्युदर वाले देश
1. पाकिस्तान: 1 बच्चा प्रति 22
2. मध्य अफ़्रीकी गणराज्य: 1 बच्चा प्रति 24
3. अफगानिस्तान: 1 बच्चा प्रति 25
4. सोमालिया: 1 बच्चा प्रति 26
5. लेसोथो: 1 बच्चा प्रति 26
6. गिनी-बिसाऊ: 1 बच्चा प्रति 26
7. दक्षिणी सूडान: 1 बच्चा प्रति 26
8. कोट-डी-आईवर: 1 बच्चा प्रति 27
9. माली: 1 बच्चा प्रति 28
10. चाड: 1 बच्चा प्रति 28
सबसे कम शिशु मृत्यु दर वाले देश
1. जापान: 1 बच्चा प्रति 1,111
2. आइसलैंड: 1 बच्चा प्रति 1,000
3. सिंगापुर: 1 बच्चा प्रति 909
4. फिनलैंड: 1 बच्चा प्रति 833
5. एस्टोनिया: 1 बच्चा प्रति 769
6. स्लोवेनिया: 1 बच्चा प्रति 769
7. साइप्रस: 1 बच्चा प्रति 714
8. बेलारूस: 1 बच्चा प्रति 667
9. कोरिया गणराज्य: 1 बच्चा प्रति 667
10. नार्वे: 1 बच्चा प्रति 667
यह भी पढ़ें: गुजरात में Sex Ratio सबसे बदतर, घटकर 854 पर पहुंचा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation