अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने स्विट्जरलैंड की कंपनी सिंथेस इनकारपोरेशन को 2130 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 95000 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण करने का निर्णय लिया. यह निर्णय 27 अप्रैल 2011 को लिया गया. ग्लोबल हेल्थकेयर उत्पाद निर्माता जॉनसन एंड जॉनसन को इस सौदे के लिए नकद और शेयरों के द्वारा भुगतान करना है. इसमें अस्थि रोग उपकरण बनाने वाली कंपनी सिंथेस इनकारपोरेशन के एक शेयर का मूल्य 159 स्विस फ्रैंक (करीब 51 रुपए) रखा गया है. जॉनसन एंड जॉनसन भारत में शिशुओं के स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों को बनाने केलिए प्रसिद्ध है. इस सौदे को वर्ष 2012 की पहली छमाही तक पूरा होना है.
विदित हो कि वर्ष 2011 में फ्रांस की सनोफी अवेंतिस ने अमेरिकी बायोटेक कंपनी जेनजाइम का 2000 करोड़ अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation