रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने 23 मार्च 2014 को भोपाल में भारतीय हॉकी सीनियर वुमेन नेशनल चैंपियनशिप (डिविजन ए) जीती. उन्होंने हरियाणा को 4–0 से हराकर यह खिताब जीता.
प्रतियोगिता सार
• सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी– नवनीत कौर, हरियाणा
• बेस्ट फॉरवॉर्डः पूनम बलरा, झारखंड
• बेस्ट डिफेंडरः दीपिका, रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड
• बेस्ट गोलकीपरः सविता, हरियाणा
• प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटः मोनिका, हरियाणा
• रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड की कप्तानः टीएच छनछन
• पहला और दूसरा स्थानः विजेता और उप– विजेता टीम
• टूर्नामेंट में तीसरा स्थानः पंजाब को 5–0 से हराकर झारखंड ने जीता
• चौथा स्थानः पंजाब
रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड
रेलवे में खेल के संगठन के औपचारिक सेट अप के तौर पर 1928 में भारतीय रेलवे एथलेटिक एसोसिएशन की स्थापना के साथ अस्तित्व में आया. साल 1956 में इसका नाम बदलकर रेलवे स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (आरएसपीबी) और 1998 में रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) कर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation