आर्थिक समीक्षा 2011-12 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.9 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान किया गया. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में 15 मार्च 2012 को आर्थिक समीक्षा 2011-12 पेश किया. आर्थिक समीक्षा 2011-12 में वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद में 7.6 प्रतिशत और वर्ष 2013-14 में 8.6 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया. कृषि और संबंधित क्षेत्रों में 250.42 मिलियन टन से भी अधिक खाद्दान उत्पादन के साथ वर्ष 2011-12 में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान है.
आर्थिक समीक्षा 2011-12: एक नजर
• भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान. सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2012-13 में 7.6 प्रतिशत और वर्ष 2013-14 में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना.
• कृषि और संबंधित क्षेत्रों में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान.
• सेवा क्षेत्र में 9.4 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान.
• आर्थिक वसूली में सुधार जारी रहने के साथ औद्योगिक वृद्धि दर चार से पांच प्रतिशत तक रहने की उम्मीद.
• थोक मूल्य सूचकांक खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी 2012 में मात्र 1.6 प्रतिशत रह गई. यह फरवरी 2010 में 20.2 प्रतिशत थी.
• भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में बना हुआ है. देश का राजकोषीय ऋण रेटिंग 2007-12 में 2.98 प्रतिशत बढ़ा.
• वित्त वर्ष 2011-12 के पूर्वार्द्ध में निर्यात 40.5 प्रतिशत की दर से और आयात 30.4 प्रतिशत की दर से बढ़े.
• वित्त वर्ष 2011-12 में सामाजिक सेवाओं पर केन्द्रीय व्यय को बढ़ाकर 18.5 प्रतिशत किया जाना है, जो वर्ष 2006-07 में 13.4 प्रतिशत था.
• वित्त वर्ष 2010-11 में मनरेगा के अधीन 5.49 करोड़ परिवारों को लाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation