चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल इंक ने सैन जोस, कैलिफोर्निया स्थित चिपमेकर कंपनी अल्टेरा को 16.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने की घोषणा की. यह इंटेल का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है. सौदे की यह रकम अल्टेरा के फारवर्ड रेवेन्यू से नौ गुना अधिक है. अल्टेरा को खरीदने से इंटेल के जेओन सर्वर चिप्स की गणना करने की क्षमता बढ़ जाएगी और चिप बनाने की लागत कम होगी.
अल्टेरा एक अमेरिकी कंपनी है और यह प्रोग्रामेबल लोजिकल डिवाइस बनाती है. इससे पहले इंटेल ने वर्ष 2011 में सिक्यूरिटी सॉफ्टवेयर मेकर मैकेफी को 7.7 अरब डॉलर (करीब 49,126 करोड़ रुपए) में खरीदा था. वहीं, चिप इंडस्ट्री में यह इस वर्ष का तीसरा बड़ा सौदा है. इससे पहले एवेगो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने ब्रॉडकॉम कॉर्प को 37 अरब डॉलर (करीब 2.36 लाख करोड़ रुपए) में खरीदने पर सहमति जताई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation