इटली की लक्जरी स्पोर्ट्स कार फेरारी की बिक्री भारत में 26 मई 2011 को शुरू हो गई. इसी के साथ भारत विश्व का 58वां देश बन गया जहां फेरारी की बिक्री शुरू हुई. कंपनी ने कैलिफोर्निया-458 इटालिया-599, जीटीबी फियोरानो और एफएम जैसे लोकप्रिय माडल पेश किए. इनकी प्रारंभिक कीमत 2.2 करोड़ रुपए से 3.37 करोड़ रखी गई. कंपनी ने श्रेयान्स ग्रुप को भारत में अपना आधिकारिक आयातक नियुक्त किया. इसका पहला शोरूम नई दिल्ली में खोला गया. दूसरा शोरूम वर्ष 2011 की दूसरी छमाही में मुंबई में खोलने का प्रस्ताव है.
विदित हो कि पहले फरारी एक साल में सिर्फ सात कारें बनाती थी. विश्व के कुछ ही लोग यह कारें खरीद पाते थे, परन्तु अब कोई भी फरारी खरीद सकता है. देश में 50 फेरारी कारें मौजूद हैं, जिनमें से एक सचिन तेंडुलकर के पास है. फेरारी के तत्कालीन ब्रांड एबेंसडर माइकल शूमाकर ने 23 जुलाई 2002 में सचिन को रेड 360 मॉडेना मॉडल गिफ्ट की थी. सरकार ने 1.13 करोड़ के आयात शुल्क के बिना ही सचिन को इसे रखने की अनुमति दी थी. परन्तु अदालत में मामला जाने के बाद कार निर्माता कंपनी कर चुकाने को तैयार हो गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation