ईरान और जापान ने पर्यावरण के मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक समझौता-ज्ञापन पर 2 अप्रैल 2014 को टोकियो में हस्ताक्षर किए. ईरान की उपराष्ट्रपति और पर्यावरण विभाग की अध्यक्ष मसूमेह इब्तेकार तथा जापान की अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के अध्यक्ष नोबुतेरू इशिहारा ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत दोनों देश वायु-प्रदूषण घटाने, जलवायु-परिवर्तन के परिणामों से निपटने और तालाबों की सुरक्षा करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए. दोनों देशों ने पर्यावरण-सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर पर चर्चा और विचार-विनिमय भी किया. दोनों देशों ने वायु-प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए विश्व के देशों के बीच सामूहिक सहयोग निर्मित करने की भी माँग की.
वर्ष 1926 में ईरान और जापान ने औपचारिक रूप से राजनयिक संबंध स्थापित किए थे. पूरे इतिहास में दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण और सशक्त सहयोग बनाए रखा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation