ऑस्ट्रेलिया ने भारत से चार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों की श्रृंखला 4-0 से जीती. ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला गया अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया ने 298 रन से 28 जनवरी 2012 को जीती. एक पारी में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज पीटर सिडल को मैन ऑफ द मैच दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
चार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क थे जबकि शुरू के तीन मैच में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. अंतिम मैच में भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की थी. एडिलेड में खेला गया अंतिम मैच में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर धीमी गति के ओवर रेट के कारण प्रतिबंध लगा हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया आइसीसी की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई. माइकल क्लार्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे स्थान पर बरकार है, लेकिन उसके और भारत के समान अंक हैं. सीरीज की शुरुआत दूसरे स्थान और 118 अंक के साथ करने वाले भारत को सात अंक का नुकसान उठाना पड़ा है. उसके अब 111 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में जीत से आठ अंक का फायदा हुआ है और उसके भी 111 अंक हैं. दशमलव अंक की गणना में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है. भारत के 111.10 रेटिंग अंक, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 110.80 अंक हैं.
ज्ञातव्य हो कि भारत की यह विदेशी धरती पर लगातार आठवीं टेस्ट हार है. ऑस्ट्रेलिया में चार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों से ठीक पहले इंग्लैंड में भी भारत 4-0 से हारा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation