कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगरप्पा का किडनी संबंधी बीमारियों के कारण बेंगलूर में 26 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. एस बंगरप्पा 1990 से 1992 के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री (कांग्रेस पार्टी की सरकार) रहे थे.
एस बंगरप्पा अपने 44 साल के राजनीतिक जीवन में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और जनता दल-एस समेत कई राजनीतिक दलों के साथ जुड़े. दो बार उन्होंने खुद की पार्टी (कर्नाटक विकास पार्टी, कर्नाटक कांग्रेस पार्टी) भी बनाई थी. इसके साथ ही 1983 में कर्नाटक की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार के गठन में एस बंगरप्पा ने अहम भूमिका निभाई थी.
एस बंगरप्पा का जन्म 26 अक्टूबर, 1932 को शिमोगा के कुबातुर गांव में हुआ था. शिमोगा संसदीय क्षेत्र से वे 1996, 1999 और 2004 में लोकसभा के लिए भी चुने गए थे. हालांकि लोकसभा चुनाव 2009 में शिमोगा संसदीय क्षेत्र से वे हार गए थे. विधान सभा चुनाव 2008 में एस बंगरप्पा शिकारीपुरा विधान सभा क्षेत्र से भी हार गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation