के नंदगोपाल और के मनीषा की भारतीय जोड़ी ने डेइ ली निंग मालदीव अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब 9 जून 2013 को जीता. फाइनल में आंध्र प्रदेश की जोड़ी ने डेइ सुंग और बो क्युंग ओह की कोरियाई जोड़ी को 21-16, 23-21 से पराजित किया.
प्रतियोगिता के अन्य वर्गों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
• पुरूष एकल के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के मुहम्मद बायु पांगिस्तु ने भारत के चेतन आनंद को 21-16, 19-21, 16-21 से पराजित किया.
• महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत की तन्वी लाड को कनाडा की ली मिशेल ने 21-11, 21-19 से पराजित किया.
• पुरूष युगल वर्ग में वी दीजू और एल्विन फ्रांसिस को आर्य मौलाना अदियार्तमा और एल्फियान एको प्रासेत्या की इंडोनेशिया की जोड़ी ने 21-16, 21-16 से पराजित किया.
• महिला युगल वर्ग में भारत की संयोगिता और के मनीषा की जोड़ी को दाएवा ओक्तावियानी और रोसयिता एका सारी की जोड़ी ने 21-14, 21-14 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation