भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत ने बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में आयोजित थाइलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट 2013 का खिताब 9 जून 2013 को जीता. पुरूष एकल वर्ग के फाइनल में श्रीकांत ने थाईलैंड के बूनसैक पोनसाना को 21-16, 21-12 से पराजित किया.
के श्रीकांत से संबंधित मुख्य तथ्य
• यह उनके कॅरियर का पहला ग्रां प्री खिताब है.
• वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं.
• के श्रीकांत ने इससे पहले वर्ष 2012 में मालदीव इंटरनेशनल चैलैंज का खिताब भी जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation