अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council) को क्रिकेट विश्व कप 2011 के लिए कोई टाइटल प्रायोजक नहीं मिला. टाइटल प्रायोजक के नहीं होने के कारण इसे आईसीसी विश्व कप 2011 के नाम से जाना जाएगा.ज्ञातव्य हो कि क्रिकेट विश्व कप 1999, 2003, 2007 में भी कोई टाइटल प्रायोजक नहीं था.
क्रिकेट विश्व कप 1975, 1979 और 1983 का टाइटल प्रायोजक प्रूडेंशियल था. 1987 में रिलायंस, 1992 में बेंसन एंड हेजेज और 1996 में विल्स क्रिकेट विश्व कप का टाइटल प्रायोजक था. टाइटल प्रायोजक के नाम से ही उस वर्ष का विश्व कप जाना जाता है, जैसे प्रूडेंशियल विश्व कप 1983.
आईसीसी विश्व कप 2011 के कमर्शियल प्रायोजक हैं: पेप्सी, एलजी, हीरो होंडा, रीबॉक, कैस्ट्रॉल, रिलायंस, फ्लाइंग अमीरात्स, हुंडई, याहू, ईएसपीएन स्टार और मनी ग्राम.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation