केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने 39 खिलाडि़यों को टीओपी योजना (टारगेट ऑलंपिक पॉडियम योजना) में 28 मई 2015 को शामिल किया.
सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाले राष्ट्रय खेल विकास कोष के अंतर्गत गठित टारगेट ऑलंपिक पॉडियम योजना- टीओपी की सिफारिश पर 39 नए खिलाडि़यों को इस योजना में शामिल किया गया. इन खिलाडि़यों को वर्ष 2020 में होने वाले रियो-ऑलंपिक के लिए 'टॉप स्कीम' के तहत सहायता मिलेगी. मंत्रालय ने इस योजना के अंतर्गत अब तक 10 खिलाडि़यों के लिए 1 करोड़, 35 लाख रुपये की राशि पहले ही जारी कर दी है.
नए 39 खिलाडि़यों के नाम:
ऐथेलेटिक्स (19 खिलाड़ी)
वरिष्ठ वर्ग में 4x400 मीटर महिला रिले टीम
(i) प्रियंका पवार
(ii) तनुलुका
(iii) देबाश्री मजुमदार
(iv) एम.आर. पुवम्माप
(v) अनिलदा थॉमस
(vi) अश्विनी अकुंजी
(vii) जोना मुर्मू
(viii) सिनी जोस
(ix) मन्दीप कौर
कनिष्ठ वर्ग में 4x400 मीटर महिला रिले टीम (वर्ष 2020 ऑलंपिक विकास समूह के लिए)
(i) छवि शहरावत
(ii) अंजू थॉमस
(iii) निर्मला
(iv) अर्पिता एम
रेस- वाकिंग
(i) के. गणपति
(ii) मनीष रावत
(iii) संदीप कुमार
(iv) देवेन्द्रा सिंह
चक्का फेंक
(i) नवजीत कौर ढिल्लों (वर्ष 2020 ऑलंपिक विकास समूह के लिए)
गोला फेंक
(i) इंद्रजीत सिंह
तीरंदाजी (16 खिलाड़ी)
वरिष्ठज पुरूष वर्ग
(i) तरूणदीप राय
(ii) अतनु दास
(iii) जयंत तालुकदार
(iv) मंगल चम्पिया
(v) विश्वामस
(vi) रंजीत नायक
वरिष्ठज महिला वर्ग
(i) दीपिका कुमारी
(ii) बोम्बेमला देवी
(iii) रीमिल बुरूली
(iv) लक्ष्मी रानी माझी
(v) डोला बैनर्जी
(vi) स्नेहल
कनिष्ठ लड़के (वर्ष 2020 ऑलंपिक विकास समूह के लिए)
संजय बोरो
अतुल वर्मा
बिनोद स्वानी
कनिष्ठ लड़कियां (वर्ष 2020 ऑलंपिक विकास समूह के लिए)
मधु वेदवान
मुक्केदबाजी (2 खिलाड़ी)
सुमित संगवान- पुरूष 81 किलोग्राम वर्ग (वर्ष 2020 ऑलंपिक विकास समूह के लिए)
सर्जुबाबा देवी- महिला 48 किलोग्राम वर्ग (वर्ष 2020 ऑलंपिक विकास समूह के लिए)
शूटिंग (1 खिलाड़ी)
चैन सिंह- रायफल शूटिंग
तैराकी (1 खिलाड़ी)
माना पटेल- 100मीटर, 200मीटर बैक स्ट्रोक
विदित हो कि केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने आम और खास खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उतकृष्टता हासिल करने के हेतु ‘राष्ट्रीय खेल विकास कोष’ की स्थापना की है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation