3 सितंबर 2015 को चीन ने 1945 में जापान पर द्वितीय विश्वयुद्ध में मिली विजय के 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष सैन्य परेड का आयोजन किया.
परेड का आयोजन राजधानी बीजिंग में ऐतिहासिक त्यानआनमेन चौक पर किया गया था और इस समारोह में कई विदेशी गणमान्य अतिथि भी शामिल थे. अतिथियों में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और रूस के राष्ट्रपति वाल्दिमीर पुतिन भी थे.
परेड में, चीन के सेना द्वारा प्रदर्शित किए गए अस्त्र शस्त्रों में एंटी शिप वाहक किलर मिसाइल डोंगफेंग 21 डी भी हो सकता है.
समारोह के दौरान, चीन के राष्ट्रपति झी जिनपिंग ने साल 2017 तक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में 3 लाख लोगों की कटौती की घोषणा की.
फिलहाल 2.3 मिलियन सदस्यों के साथ पीएलए दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. इसके अलावा रक्षा बजट के मामले में अमेरिका ( 530 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के बाद दुनिया में चीन ( 130 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का स्थान है.
द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में
• 1 सितंबर 1939 से 2 सितंबर 1945 तक चले इस वैश्विक युद्ध में दुनिया के लाखों सैन्य कर्मियों और मासूम नागरिकों की मौत हुई थी.
• लड़ाई मित्र देशों ( अमेरिका, यूके, रुस, चीन, फ्रांस, आदि) और तीन देशों (जर्मनी, जापान, इटली आदि) के बीच हुई थी.
• जापान ने 1937 में चीन के खिलाफ पूर्ण आक्रमण का ऐलान किया था जिसमें 14 मिलियन चीनी नागरिकों की जान गई थी.
• साल 1945 में जापान पर चीन की जीत महत्वपूर्ण घटना थी. इसके बाद ही एशिया और प्रशांत क्षेत्र में युद्ध समाप्त हो गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation