चीन ने अपने सबसे बड़े स्वदेशी परिवहन विमान युन-20 (ट्रांसपोर्ट-20) का सफल परीक्षण 26 जनवरी 2013 को किया. इस परिवहन विमान की सफल परीक्षण उड़ान से चीन की आर्थिक और राष्ट्रीय रक्षा शक्ति में वृद्धि होनी है.
परिवहन विमान युन-20 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• परिवहन विमान युन-20 66 टन वजन का समान ले जाने में सक्षम है.
• यह लंबी दूरी तक की परिवहन सेवाएं मुहैया करने की क्षमता रखता है.
• इस परिवहन विमान को ट्रांसपोर्ट-20 के नाम से भी जाना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation