36th Annual Conference of International Organisation of Securities Commissions held at Cape Town, South Africa. शेयर और वायदा बाजार नियामक परिषदों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (Asia-Pacific committee of the International Organisation of Securities Commissions, आईओएससीओ) का 36वां वार्षिक सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 17 से 21 अप्रैल 2011 को आयोजित किया गया. सेबी के अध्यक्ष यूके सिन्हा (Sebi chief U K Sinha) को शेयर और वायदा बाजार नियामक परिषदों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (Asia-Pacific committee of the International Organisation of Securities Commissions, आईओएससीओ) की एशिया-प्रशान्त इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
विदित हो कि संगठन में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्रुनेई, चीन, हांगकांग, भारत, इंडानेशिया, जापान, कोरिया, किर्गिस्तान, मलयेशिया, मालद्वीव, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गुएना, फिलीपीन्स, सिंगापरु, श्रीलंका, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम आदि देश शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation